MP News-राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटूश्याम मंदिर में दर्शन करने आए मध्यप्रदेश के श्रद्धालुओं के साथ दुकानदारों ने बीच बाजार जमकर मारपीट की. बारिश से बचने के लिए जब श्रद्धालुओं के दुकान में जाने को लेकर विवाद हुआ. मामला इतना बढ़ गया कि दुकानदारों ने लाठी डंडों से श्रद्धालुओं की पिटाई कर दी.
Trending Photos
Devotees Beaten up-मध्यप्रदेश से खाटू श्याम मंदिर में दर्शन करने गए श्रद्धालुओं से दुकानदारों ने बीच बाजार में मारपीट की. खाटू श्यामजी में हो रही बारिश से बचने के लिए श्रद्धालु दुकान में चले गए थे, इस पर दुकानदार ने उनको बाहर जाने को कहा. जब श्रद्धालुओं ने दुकानदार से थोड़ी देर वहीं रुकने की गुहार लगाई तो दुकानदार नाराज हो गया. इसी बात को लेकर दुकानदार ने धक्का-मुक्की शुरू की दी.
इतना ही नहीं दुकानदारों ने लाठी और डंडों से श्रद्धालुओं की पिटाई कर डाली. इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है.
महिलाओं के साथ भी की मारपीट
घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें दुकानदार श्रद्धालुओं पर डंडे बरसाते हुए दिखाई दे रहे हैं. श्रद्धालुओं का कहना है कि दुकानदारों ने महिलाओं के साथ भी मारपीट की. यहां तक की उनके मंगलसूत्र और सोने की चेन भी तोड़ दी. पुलिस ने इस मामले में 4 दुकानदारों को गिरफ्तार कर लिया है.
बारिश से बचने के लिए गए थे दुकान में
घटना को लेकर एसएचओ पनव चौबे ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे मध्यप्रदेश के उज्जैन के कुछ श्रद्धालु दर्शन के लिए खाटूश्याम जी आए थे. इस दौरान बारिश हो रही थी. श्रद्धालु बारिश से बचने के लिए श्याम कुंड जाने वाले रास्ते में दुकान में रुक गए. जब दुकान में श्रद्धालु घुसे तो दुकानदार ने बाहर जाने को कहा. इस पर उन्होंने रुकने की गुहार लगाई. नाराज होकर दुकानदार ने धक्का-मुक्की शुरू कर दी.
श्रद्धालुओं की डंडों से की पिटाई
यह मामला इतना बढ़ गया कि दुकानदारों ने लाठी और डंडों से श्रद्धालुओं की पिटाई करना शुरू कर दिया. एसएचओ ने बताया मामले में 4 दुकानदारों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है. फिलहाल श्रद्धालुओं ने दुकानदारों के खिलाफ कोई रिपोर्ट नहीं दी है. रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
महिलाओं से मारपीट का आरोप
श्रद्धालु ने बताया कि हम परिवार के साथ दर्शन के लिए मंदिर की तरफ जा रहे थे. खाटू में तेज बारिश हो रही थी. बारिश से बचने के लिए हम श्याम कुंड में दुकान में रुक गए. इतने में दुकानदार चिल्लाने लगे की आगे चले जाओ. इसके बाद महिलाओं से धक्का-मुक्की करने लगे. दुकानदारों ने महिलाओं को डंडे मारे और उनके साथ मारपीट भी की. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.
यह भी पढ़े-मंत्री की विधानसभा में इज्जत नहीं बचा सकी BJP, उपचुनाव में मिली करारी हार, जमानत जब्त
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!