Katni एशिया के सबसे बड़े ग्रेड सेपरेटर रेलवे ब्रिज पर ट्रेन का सफल ट्रायल हुआ. ट्रायल के समय स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा थी. ये भारतीय रेलवे की बड़ी उपलब्धि है. एशिया के सबसे बड़े ग्रेड सेपरेटर रेलवे ब्रिज पर 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन का सफल ट्रायल. कटनी में यह ग्रेड सेपरेटर 1248 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है और कुल 676 पिलर्स पर बना है, जो इसकी मजबूती और भव्यता को दर्शाता है. इस आधुनिक संरचना मेंउप साइड पर 16 किलोमीटर और डाउन साइड पर 18 किलोमीटर, यानी कुल 34 किलोमीटर का रेल ट्रैक विकसित किया गया है. कटंगी से मझगंवा के बीच इस ब्रिज पर पहली बार ट्रेन चलाई गई, जो पूरी तरह सफल रही.