Har Ghar Tirnga Abhiyan: बैतूल जिले में आज हर घर तिरंगा अभियान के तहत एक विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. इस ऐतिहासिक यात्रा का नेतृत्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल ने किया. हजारों की संख्या में मौजूद नगरवासी और जनप्रतिनिधि हाथों में तिरंगा थामे नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरे. देशभक्ति गीतों की धुन और गगनभेदी नारों ने पूरे माहौल को देश प्रेम से ओतप्रोत कर दिया. स्टेडियम से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए निकली इस तिरंगा यात्रा ने लोगों में जोश और देशभक्ति का जज्बा भर दिया. प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल पैदल चलकर आमजन के साथ शामिल हुए और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया. यह तिरंगा यात्रा न सिर्फ हर घर तिरंगा अभियान की भावना को प्रकट करती है, बल्कि बैतूल जिले में एकता और राष्ट्र गौरव की अद्भुत मिसाल पेश करती है.