Bilaspur Video: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बड़ा हादसा टल गया. सिलेंडर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. वाहन पलटते ही भरे हुए सिलेंडर सड़क पर बिखर गए. हादसे में ट्रक चालक को मामूली चोटें आईं हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को व्यवस्थित करने में जुट गई. बताया जा रहा है कि रायपुर से बिलासपुर गैस गोदाम जा रहा सिलेंडर से भरा ट्रक सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जेपी वर्मा कॉलेज के सामने पलट गया. यह हादसा सुबह करीब 5 बजे हुआ.