Watch Video: एडवेंचर के शौकीन IAS अफसर एलेक्स पॉल का वीडियो सामने आया है. इसमें वो आग में चलते हुए दिखा दे रहे हैं. एलेक्स छत्तीसगढ़ कैडर के अफसर हैं. वो जब यहां सुकमा कलेक्टर हुए करते थे तब नक्सलियों ने उन्हें अगवा कर लिया था. एलेक्स पॉल इस समय अपने गृह राज्य तमिलनाडु में प्रतिनियुक्ति पर हैं. वो मद्रास विशेष आर्थिक क्षेत्र प्राधिकरण में कार्यरत हैं.