Bandhavgarh viral video: मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक तेंदुए के शावक ने कुत्ते के पिल्ले का अनोखे ढंग से शिकार किया है. तेंदुए के शावक ने कुत्ते के पिल्ले को मुंह में दबाकर पेड़ पर चढ़ गया और उसका शिकार कर डाला. इस घटना का वीडियो ग्रामीणों ने बना लिया जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. घटना की जानकारी के बाद पार्क की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए के कुनबे की लगातार मॉनिटरिंग की गई. जब तेंदुए कुनबे सहित जंगल के भीतर चले गए तो प्रबंधन ने राहत की सांस ली और ग्रामीणों का भी भय समाप्त हुआ.