Barwani News: बड़वानी जिले से रामलला के दर्शन के लिए 95 कार सेवकों का पहला जत्था अयोध्या के लिए रवाना हुआ है. बड़वानी से 40 और सेंधवा से 55 कार सेवक शामिल हैं. ढोल-नगाड़ों के साथ जय श्री राम के नारे लगाते हुए कार सेवक इंदौर के लिए रवाना हुए. बता दें कि पूरे इंदौर संभाग से करीब 1400 लोगों का जत्था रामलला के दर्शन के लिए ट्रेन से अयोध्या जाएगा.