Morena Video: मुरैना के इमलिया ग्राम पंचायत में कुएं में एक बिल्ली गिर गई थी. बिल्ली 6 दिन तक कुएं में ही थी, प्रशासन द्वारा कोई व्यवस्था न किए जाने के बाद से गांव के ही कुछ गौ सेवकों ने कुएं में सीढ़ी डालकर कुएं में उतरकर बिल्ली को बाहर निकाला. आप भी देखे बिल्ली के रेस्क्यू का वीडियो..