Chambal River: मध्य प्रदेश में भारी बारिश के बाद नदी नाले उफान पर हैं, मुरैना में भी लगातार बारिश के बाद चंबल नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. ऊपरी इलाके में लगातार हो रही बारिश और कोटा बैराज से छोड़ा गया 18000 क्यूसेक पानी से चंबल नदी फिलहाल उफान पर है. चंबल फिलहाल खतरे के निशान से महज 6 मीटर नीचे बह रही है. ऐसे में यहां प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. चंबल का कुल जलस्तर 138 मीटर है, जबकि इस समय जल स्तर है 132 मीटर है. वहीं प्रशासन ने यहां निगरानी भी बढ़ा दी है.