Rain in Korba: छत्तीसगढ़ के कोरबा में गुरुवार सुबह-सुबह मौसम ने करवट ली और झमाझम बारिश शुरू हो गई. आज सुबह करीब 4:45 बजे से झमाझम बारिश शुरू हो गई. बारिश के बाद ठंड बढ़ने के आसार हैं. वहीं, इस वजह से धान मंडियों में भी मुसीबत बढ़ सकती है. दरअसल, बफर स्टॉक से कहीं ज्यादा स्टॉक धान मंडियों में मौजूद है. मंडियों में ज्यादातर धान खुले में पड़ा हुआ है. ऐसे में नुकसान हो सकता है. मौसम विभाग ने आज बिलासपुर संभाग, रायपुर, दुर्ग और भिलाई समेत कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. साथ ही कुछ हिस्सों में शीतलहर का अलर्ट भी जारी किया गया है.