मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में जय हनुमान दुर्गा मंडल ने इस बार माता रानी के पंडाल को खास अंदाज में सजाया है. 51 लाख रुपये के नोटों से माता का श्रृंगार किया गया है, जिसे देखने दूर-दूर से भक्त आ रहे हैं. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं. दुर्गा पंडाल परिसर में बंदूकधारी सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं और चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.