Guna: मध्य प्रदेश के कई जिलों में इन दिनों खाद की परेशानियां देखी जा रही है. किसान खाद के लिए परेशान हो रहे हैं. गुना जिले के चाचौड़ा में भी किसान खाद वितरण केंद्र पर सुबह पांच बजे से ही लाइन में लगे थे. लेकिन इस दौरान आपस में ही किसानों में वाद विवाद हो गया. बता दें कि किसानों को समय से खाद नहीं मिलने की बात सामने आ रही है.