Seoni Video: सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व में दो बाघों के बीच हुई लड़ाई में एक मादा टाइगर की मौत हो गई. यह घटना पेंच टाइगर रिजर्व के कर्मागिरी रेंज के अलीकट्टा बीट में हुई. गश्ती दल ने दो बाघों को लड़ते देखा, लेकिन झाड़ियों के कारण बाघों को नहीं देख पाए थे. हाथियों की मदद से जब वे देखने गए तो मादा टाइगर अचेत अवस्था में मिली. प्रोटोकॉल के अनुसार पेंच प्रबंधन ने बाघ का अंतिम संस्कार कर दिया.