Dindori News: डिंडोरी जिले के बघरेली गांव का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक ऑटो में करीब 20 स्कूली बच्चे सवार होकर जा रहे हैं. इन बच्चों की मजबूरी यह है कि उन्हें हर रोज समय पर स्कूल पहुंचना होता है लेकिन इनके माता पिता के पास इतनी पूंजी नहीं है कि वो अपने बच्चों को स्कूल पहुंचने के कोई साधन मुहैया करा सके. लिहाजा एक ही ऑटो में 20 से ज्यादा बच्चों को ले जाया जा रहा है. जो हादसे को भी निमंत्रण देता नजर आ रहा है. हालांकि Zee मीडिया इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.