Funny Viral Video: सोशल मीडिया पर कबूतर के खेलने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक कबूतर ब्रेड के टुकड़े को अपनी चोंच से उठाता दिख रहा है. चोंच से उठाते हुए वो इसे अपने गर्दन में फंसा लेता है. कबूतर के इस करतब को सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जा रहा है. लोग इस कबूतर को Chef बता रहे है. आप भी देखे कबूतर का ये मजेदार वीडियो.