Panna News: पन्ना कोतवाली पुलिस ने बायपास तिराहा, गांधी चौक, टाउन हॉल के पास दबिश देकर रेत का अवैध परिवहन करने वाले 9 ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किया है. उन्हें सिविल लाइन चौकी प्रांगण में खड़ा करवाया गया है. एक्शन के बाद अवैध रेत परिवहन करने वालो में हड़कंप मचा हुआ है. कोतवाली निरीक्षक रोहित मिश्रा ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर दो पुलिस टीमें गठित कर कार्रवाई की गई है. इसमें 9 ट्रैक्टर ट्रालियों को जब्त किया गया है.