Jabalpur Jamunia School Video: जबलपुर के शासकीय प्राथमिक शाला जमुनिया में पदस्थ शिक्षक राजेंद्र नेताम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में शिक्षक स्कूल परिसर में शराब के नशे में बैठा नजर आ रहा है. छात्रों ने इसकी शिकायत प्राचार्य से भी की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. परेशान होकर छात्रों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. मामले की जानकारी जिला शिक्षा विभाग को हो गयी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.