Khandwa News: खंडवा जिले के पीपलोद थाना क्षेत्र के भिलाई खेड़ा गांव में देर रात एक भीषण आग लग गई. आग से तीन आदिवासी परिवारों के कच्चे मकानों में आग लग गई. बता दें कि आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते तीनों मकान जलकर खाक हो गए. आग में घर में रखा हुआ सारा सामान और अनाज जलकर नष्ट हो गया. हालांकि, किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है.