Rajgarh Video: मध्य प्रदेश के राजगढ़ के सुल्तानिया में जल्लीकट्टू की तर्ज पर छोड़ा उत्सव मनाया गया. बता दें कि तमिलनाडु के जल्लीकट्टू की तर्ज पर आज भी वर्षों पुरानी छोड़ा परंपरा का निर्वहन कर रहे हैं, सभी धर्म जाति के लोग इकट्ठे होकर भाईचारे से गो क्रीड़ा करते हैं, जिसमें तुलसी की प्रजाति दोना को चमड़े ,रस्सी के साथ डंडे के बांधकर अमावस्या को रात में सभी देवी देवताओं के स्थान पर ले जाकर शुद्ध किया जाता है और पड़वा को दिनभर गाय के पास ले जाया जाता है और गाय उसमें सींग मारकर दूर भगाती है. देखें वीडियो.