Black Leopard Video: मोगली लैंड कहे जाने पेंच टाइगर रिजर्व में धीरे धीरे अब बघीरा का कुनबा बढ़ रहा है, पर्यटकों को 8 माह का काला तेंदुआ यानी मोगली का दोस्त बघीरा देखने को मिला है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पर्यटकों को काला तेंदुए का शावक पेंच के टूरिया क्षेत्र में देखने को मिला है, जिसकी खूबसूरत तस्वीर भी पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद की है. इससे पहले दो अलग-अलग काले तेंदुए का पर्यटक खवासा क्षेत्र में दीदार कर चुके हैं. पेंच में तीसरे काले तेंदुए की पुष्टि पेंच नेशनल पार्क के रूखड वन परिक्षेत्र अधिकारी राहुल उपाध्याय ने की है.