Rajgarh Video: राजगढ़ जिले के जीरापुर के सेंदली गांव में स्थित देव नारायण मंदिर में दाल बाटी बनाते समय एक बुजुर्ग की अचानक मौत हो गई. पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना के बाद गांव में मातम छा गया. बताया जा रहा है कि यह घटना बुधवार की है लेकिन इसका वीडियो आज सामने आया है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मिली जानकारी के अनुसार सेंदली गांव निवासी बेद सिंह भगवान देव नारायण के बहुत बड़े भक्त थे और वह अक्सर मंदिर पर ही रहा करते थे.