Monkey Video: मैहर जिले के अमरपाटन थाने का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. क्योंकि थाना परिसर में जनसुनवाई की कार्रवाई चल रही थी. लेकिन इस कार्रवाई में अचानक से एक बंदर पहुंच गया. बंदर ने थाना प्रभारी की टेबल पर अपना कब्जा जमा लिया, बंदर ने यहां वहां मस्ती शुरू कर दी. बाद में थाना प्रभारी केपी त्रिपाठी ने केला मंगा कर बंदरों को खिलाया तब कही जाकर वह परिसर से भागे. ऐसे में कहा जा रहा है कि बंदर अपनी समस्या का हल करके ही बाहर निकले. बंदरों का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.