पंचकूला में कार के अंदर मिलीं 7 लाशें, बागेश्वर बाबा की हनुमंत कथा से लौटा था परिवार, खत्म हो गईं तीन पीढ़ियां
Advertisement
trendingNow12774625

पंचकूला में कार के अंदर मिलीं 7 लाशें, बागेश्वर बाबा की हनुमंत कथा से लौटा था परिवार, खत्म हो गईं तीन पीढ़ियां

Panchkula Suicide Case: हरियाणा के पंचकूला शहर में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां शहर के पॉश इलाके में मिली कार में मित्तल परिवार के सात लोग मृत पाए गए. इसमें तीन बच्चे शामिल हैं. 

Panchkula Suicide Case
Panchkula Suicide Case

Panchkula Crime News in Hindi: हरियाणा के पंचकूला शहर में रोंगटे खड़े करने वाला मामला सामने आया है, जहां पार्क के पास खड़ी एक कार में एक ही परिवार के छह सदस्यों की लाशें मिलीं. जबकि परिवार के मुखिया सातवें सदस्य प्रवीण मित्तल की मौत भी करीब आधे घंटे बाद हो गई. बुराड़ी जैसे इस मामले से तहलका मच गया. पंचकूला पुलिस के मुताबिक, यह सामूहिक आत्महत्या का मामला लग रहा है. उत्तराखंड के देहरादून से ताल्लुक रखने वाला ये परिवार पिछले कुछ वक्त से चंडीगढ़ में रह रहा था. पंचकूला सुसाइड केस में दो पुलिस ने प्रवीण मित्तल के रिश्तेदारों से पूछताछ की है.

खाली प्लॉट में खड़ी थी कार
पंचकूला के सेक्टर 27 में सोमवार रात 10 बजे एक खाली प्लॉट में ये कार खड़ी दिखाई दी. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और कार के अंदर झांका तो वो सन्न रह गई. इसमें बच्चे महिलाएं और पुरुष बेसुध हालत में पड़े थे. कार को जब खोला गया तो ज्यादातर सदस्य दम तोड़ चुके थे. मरने वालों में 12-13 साल की दो लड़कियां, एक 14 साल का लड़का, उनके माता-पिता और दादा-दादी शामिल हैं. 

पंचूकला में प्रवीण ने सबको धोखे से जहर देकर मारा! फिर आखिरी में जान दी, सुसाइड केस की गुत्थी उलझी

 

बताया जा रहा है कि परिवार के सातों सदस्यों ने जहर खाया था. कार में बच्चों के स्कूल बैग, खाने-पीने की चीजें और अन्य सामान भी मिले. खबरों के मुताबिक, प्रवीण के परिवार पर 20 करोड़ रुपये का बड़ा कर्ज का बोझ था. हिमाचल प्रदेश के बद्दी में उनकी फैक्ट्री थी, लेकिन घाटा हो गया. उन्होंने टूर और ट्रैवल्स का कारोबार शुरू किया था, लेकिन ये धंधा भी फेल हो गया. बैंक ने कारखाना और फ्लैट जब्त कर लिया तो परिवार किराये पर खानाबदोशों की तरह जिंदगी बिताने लगा.  

बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा
सूत्रों का कहना है कि देहरादून निवासी प्रवीण मित्तल परिवार समेत पंचकूला में चल रही बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा में शामिल होने आए थे. सत्संग खत्म होने के बाद देहरादून वापस के पहले उन्होंने सामूहिक आत्महत्या का यह खतरनाक कदम उठाया. पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसकी जांच चल रही है.

20 करोड़ के कर्ज में जब्त हुए फैक्ट्री-फ्लैट, अपनों की बेरुखी ने तोड़ा...पंचकूला के परिवार की कहानी रुला देगी

कार की विंडशील्ड तौलिये से ढंकी थी
डीसीपी क्राइम अमित दहिया, DCP हिमांद्री कौशिक और कई अन्य सीनियर पुलिस अफसर इस घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे.एसीपी विक्रम नेहरा का कहना है कि कार की विंडशील्ड पर बड़ा सा तौलिया पड़ा हुआ था.पास से गुजर रहे एक शख्स ने कार को संदिग्ध हालत में पाया तो पुलिस को सूचना दी.कार से सभी सातों व्यक्तियों को निकालकर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनमें से छह पहले ही दम तोड़ चुके थे. बच्चों के पिता प्रवीण मित्तल की सांसें चल रही थीं, लेकिन कुछ देर में उसने भी दम तोड़ दिया. लुधियाना में परिवार के रिश्तेदारों को सूचना दी गई.

Disclaimer: जीवन अनमोल है. जी भरकर जिएं. इसका पूरा सम्‍मान करें और हर पल का आनंद लें. किसी बात विषय और घटना से व्‍यथित हों तो जीवन से हार मारने की कोई जरूरत नहीं. अच्‍छे और बुरे दौर आते-जाते रहते हैं. कभी जब किसी कारण गहन हताशा, निराशा, डिप्रेशन महसूस करें तो सरकार के हेल्‍पलाइन नंबर 9152987821 पर संपर्क करें.

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;