बंगाल में धू-धूकर जली दुकानें, जलकर खाक हुआ सामान, आग बुझाने में दमकल कर्मचारियों के छूटे पसीने
Advertisement
trendingNow12715471

बंगाल में धू-धूकर जली दुकानें, जलकर खाक हुआ सामान, आग बुझाने में दमकल कर्मचारियों के छूटे पसीने

Fire Incident: पश्चिम बंगाल में भीषण आग लगने से कई दुकानें जलकर खाक हो गईं. आग इतनी भयानक थी की दमकल कर्मियों के लिए इसे बुझाना मुश्किल हो गया था.  

बंगाल में धू-धूकर जली दुकानें, जलकर खाक हुआ सामान, आग बुझाने में दमकल कर्मचारियों के छूटे पसीने

West Bengal Fire Incident: पश्चिम बंगाल में रविवार 13 अप्रैल 2025 की तड़के सुबह 3 बजे भीषण आग लगने से 9 दुकानें जलकर खाक हो गईं. हादसा बनगांव बटार मोड़ इलाके में हुआ. आग इतनी भयानक थी कि इसपर काबू पाना मुश्किल हो गया था.आग की सूचना मिलते ही बनगांव अग्निशमन विभाग की 2 दमकल गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं. भीषण आग के चलते दमकल कर्मियों को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. हादसे की जानकारी हावड़ा और गोबरडांगा अग्निशमन विभागों को भी दी गई, जिसके बाद वहां से और दमकल कर्मी और गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. 

ये भी पढ़ें- भारत को अंतरिक्ष तक पहुंचा चुकी हैं 'रॉकेट वुमन ऑफ इंडिया', चंद्रयान मिशन को किया था लीड

जलकर खाक हुई दुकानें 
जानकारी के मुताबिक आग रविवार सुबह करीब तीन बजे लगी और देखते ही चंद मिनटों में ही इसने विकराल रूप ले लिया. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के इलाकों में भी दहशत फैल गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचित किया. सुबह छह बजे तक भी आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका था. आग की चपेट में आई दुकानों में मुख्य रूप से बैग, कॉस्मेटिक और जूते की दुकानें शामिल थीं, जो पूरी तरह जलकर खाक हो गईं. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन दुकान मालिकों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है.

शॉर्ट सर्किट की आशंका 
बनगांव अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया,' आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि इसे नियंत्रित करने में समय लगा. हमने हावड़ा और गोबरडांगा से अतिरिक्त सहायता मांगी, जिसके बाद स्थिति पर धीरे-धीरे काबू पाया गया.'आग बुझाने के बाद नगर निगम के सफाई और बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को सामान्य करने में जुट गए. बिजली विभाग ने इलाके की बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद कर दी ताकि कोई और हादसा न हो. प्रशासन ने प्रभावित दुकानदारों को सहायता का आश्वासन दिया है, लेकिन अभी तक कोई ठोस योजना सामने नहीं आई है. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- अब अमेरिका में चौबीसों घंटे साथ रखने होंगे डॉक्यूमेंट्स नहीं तो खानी पड़ेगी जेल की हवा, लागू हुआ नया कानून

दुकानदारों के लिए बढ़ी परेशानी
बनगांव पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मुआवजे और पुनर्वास की मांग की है. इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा मानकों पर भी सवाल खड़े किए हैं. बनगांव बटार मोड़ का यह इलाका व्यस्त व्यावसायिक केंद्र है, और यहां अग्नि सुरक्षा के अपर्याप्त इंतजामों की कमी लंबे समय से चर्चा का विषय रही है. प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है. आग पर अब पूरी तरह काबू पा लिया गया है, लेकिन प्रभावित दुकानदारों के सामने अब आजीविका का संकट खड़ा हो गया है. (इनपुट-IANS)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;