'एक सच्चा भारतीय कभी इस तरह की...', भारत-चीन विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को लगाई फटकार
Advertisement
trendingNow12866779

'एक सच्चा भारतीय कभी इस तरह की...', भारत-चीन विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को लगाई फटकार

Rahul Gandhi: सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेतचा राहुल गांधी को भारतीय सेना पर की गई एक टिप्पणी पर जमकर फटकार लगाई है. कोर्ट ने कहा कि एक सच्चा भारतीय कभी इस तरह की बात नहीं कहेगा.      

 

'एक सच्चा भारतीय कभी इस तरह की...', भारत-चीन विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को लगाई फटकार

Supreme Court: राहुल गांधी के खिलाफ भारत जोड़ों यात्रा के दौरान भारतीय सेना को लेकर की गए एक टिप्पणी पर मानहानि का मुकदमा दर्ज किया गया था. अब इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को जमकर फटकार लगाई है, हालांकि उन्हें इस मुकदमे से राहत जरूर मिल गई है. कोर्ट ने कांग्रेस नेता से कहा कि एक सच्चा भारतीय कभी इस तरह की बात नहीं कहेगा.   

राहुल गांधी को लगी फटकार 
सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस दीपांकर दत्ता ने राहुल गांधी के बयान पर आपत्ति जताते हुए उनकी ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी से पूछा,' आपको कैसे पता कि चीन ने 2,000 वर्ग किलोमीटर भारतीय जमीन पर कब्जा कर लिया है? क्या आप वहां थे? क्या आपके पास कोई भरोसेमंद सबूत है? अगर आप एक सच्चे भारतीय होते तो ऐसा नहीं कहते. जब सीमा पर संघर्ष होता है तो दोनों तरफ हताहत होना कोई असामान्य बात नहीं है,' कोर्ट ने यह भी कहा,' जो कुछ कहना है वह आप संसद में क्यों नहीं कहते? सोशल मीडिया पर ऐसा कहने की क्या जरूरत है?.' यह सवाल सिंघवी की उस दलील के बाद आया जिसमें उन्होंने कहा कि अगर विपक्षी नेता को मीडिया में राष्ट्रीय मुद्दों पर बोलने की अनुमति नहीं दी गई तो यह एक दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति होगी. 

ये भी पढ़ें- 'एक सच्चा भारतीय कभी इस तरह की...', भारत-चीन विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को लगाई फटकार

क्या है पूरा मामला? 
बता दें कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान 9 दिसंबर 2022 को दिए बयान में कहा था,' चीन ने भारतीय सीमा के 2000 स्क्वायर किलोमीटर पर अपना कब्जा कर लिया है. चीन के सैनिकों ने 20 भारतीय सैनिकों को मार गिराया है और वो अरुणाचल प्रदेश में हमारे सैनिकों की पिटाई कर रहे है. भारतीय मीडिया इस बारे में कोई सवाल नहीं पूछेगी.' कांग्रेस नेता के इसी बयान को लेकर उनके खिलाफ लखनऊ की निचली अदालत में मानहानि की शिकायत दायर हुई है. निचली अदालत की कार्रवाई पर रोक की मांग के साथ राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है.   

ये भी पढ़ें- ट्रंप के बाद अब कौन बनेगा अमेरिका का अगला राष्ट्रपति? व्हाइट हाउस में घुसने के लिए नजरें गढ़ाए बैठे हैं ये नेता

राहुल गांधी के खिलाफ समन जारी 

सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की उस याचिका पर विचार करने की सहमति दी है, जिसमें उन्होंने मांग की है कि पूर्व-संज्ञान चरण में अभियुक्तों को नोटिस देना अनिवार्य किया जाए. कोर्ट ने इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार और शिकायतकर्ता से जवाब भी मांगा है. वहीं कोर्ट ने राहुल गांधी को राहत देते हुए लखनऊ की अदालत की ओर से जारी समन पर अंतरिम रोक भी लगा दी है. बता दें कि सीमा सड़क संगठन (BRO) के पूर्व निदेशक उदय शंकर श्रीवास्तव ने इस मामले को लेकर शिकायत की थी. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी का बयान झूठा और निराधार है और इसका मकसद भारतीय सेना और देश का मनोबल गिराना है.  

( इनपुट- IANS)

F&Q 

राहुल गांधी पर क्या मामला दर्ज है? 
राहुल गांधी के खिलाफ भारतीय सेना को लेकर की गई एक टिप्पणी के खिलाफ मुकदमा दर्ज है. 

राहुल गांधी ने भारतीय सेना को लेकर यह बयान कब दिया? 
राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान 9 दिसंबर 2022 को भारतीय सेना को लेकर विवादित बयान दिया था.  

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

About the Author
author img
श्रुति कौल

ज़ी न्यूज में सब एडिटर. वनस्थली विद्यापीठ यूनिवर्सिटी राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन. ये राष्ट्री-अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों, विज्ञान और ट्रेवल से जुड़े विषयों पर लिखती हैं. लिख...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;