शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर किसने किया अटैक.. ये तो राज्यपाल को पता होगा, TMC ने किया तंज
Advertisement
trendingNow12873504

शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर किसने किया अटैक.. ये तो राज्यपाल को पता होगा, TMC ने किया तंज

Suvendu Adhikari: अधिकारी ने कहा कि कोर्ट से उन्हें और पांच विधायकों को एसपी से मिलने की अनुमति मिली थी. इस दौरान खगराबाड़ी में उनके काफिले पर हमला किया गया.

शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर किसने किया अटैक.. ये तो राज्यपाल को पता होगा, TMC ने किया तंज

पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हमले को लेकर राजनीति गरम है. मंगलवार को कूचबिहार में हुई इस घटना पर राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब की है. इस पर टीएमसी नेता कुणाल घोष ने तंज कसते हुए कहा कि हमले का कारण राज्यपाल को अच्छी तरह पता होना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी शासित राज्यों में बंगालियों पर हो रहे अत्याचार और बंगाली भाषा के अपमान से लोगों में आक्रोश है और यह हमला उसी का नतीजा है.

कारण भी जानना जरूरी..
असल में कुनाल घोष ने कहा कि राज्यपाल को यह पता होना चाहिए कि बीजेपी शासित राज्यों में बंगाली भाषा का अपमान हो रहा है, बंगाली बोलने वाले भारतीयों पर अत्याचार हो रहा है. लोग नाराज हैं. राज्यपाल सिर्फ प्रतिक्रिया पर रिपोर्ट मांग रहे हैं, लेकिन कारण भी जानना जरूरी है.

गाड़ी के शीशे तक तोड़
इससे पहले शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया था कि उनका काफिला कूचबिहार जिले में हमला का शिकार हुआ और स्थिति इतनी गंभीर थी कि अगर वह बुलेटप्रूफ गाड़ी में न होते तो शायद जिंदा नहीं बचते. उन्होंने दावा किया कि हमलावर बांग्लादेशी मुस्लिम और रोहिंग्या थे और उन्होंने उनकी गाड़ी के शीशे तक तोड़ दिए.

अधिकारी ने कहा कि कोर्ट से उन्हें और पांच विधायकों को एसपी से मिलने की अनुमति मिली थी. इस दौरान खगराबाड़ी में उनके काफिले पर हमला किया गया. उन्होंने सीधे तौर पर राज्य मंत्री उदयन गुहा और कूचबिहार के एसपी द्युतिमान भट्टाचार्य पर हमले की साजिश का आरोप लगाया. अधिकारी का कहना है कि हमलावरों को जानबूझकर बुलाया गया और उनकी हत्या की कोशिश की गई.

अधिकारी ने यह भी कहा कि बंगाल में लोकतंत्र पूरी तरह ढह चुका है. उन्होंने आरोप लगाया कि चूंकि उन्होंने सीमा क्षेत्र से घुसपैठियों को हटाने की मांग उठाई थी, इसलिए उन पर हमला किया गया. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि वह उदयन गुहा और एसपी के खिलाफ कोर्ट में मामला लड़ेंगे. Ians Input

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

About the Author
author img
गौरव पांडेय

देश-दुनिया-खेल की खबरों के विद्यार्थी हैं. राजनीतिक रुझानों पर ध्यान रखते हैं. तेज ब्रेकिंग करते हैं. विश्लेषण करने में एक्सपर्ट हैं.

...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;