Firozabad Latest News: फिरोजाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य को दिनदहाड़े को गोली मारकर हत्या कर दिया गया. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.
Trending Photos
Firozabad Hindi News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में शनिवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. टूंडला क्षेत्र के मोहम्मदाबाद गांव में पूर्व जिला पंचायत सदस्य पप्पू कुशवाहा की घर से मात्र 200 मीटर दूर हमलावरों ने घेरकर गोली मारकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं, हमलावरों ने गोली चलाने के बाद शव को चाकुओं से गोदकर अत्यंत निर्ममता दिखाई. हत्या के बाद हमलावर तमंचा लहराते हुए मौके से फरार हो गए.
समर्थकों ने किया पुलिस से धक्का-मुक्की
घटना की सूचना मिलते ही टूंडला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पुलिस वाहन (जिप्सी) में रखने का प्रयास किया. इस दौरान गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस से धक्का-मुक्की शुरू कर दी और डंडों से पुलिस की गाड़ी पर हमला कर शव को जबरन नीचे उतार लिया. हालात बिगड़ते देख कई थानों की फोर्स मौके पर बुलाई गई. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सौरभ दीक्षित भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसी तरह हालात को नियंत्रित कर शव को फिर से कब्जे में लिया गया.
जानकारी के मुताबिक
मोहम्मदाबाद गांव निवासी 55 वर्षीय पप्पू कुशवाहा शनिवार सुबह करीब नौ बजे बाइक से घर से निकले थे. तभी पहले से घात लगाए बैठे आरोपितों ने उन्हें घेर लिया. गोली मारने के बाद आरोपितों ने गले पर चाकुओं से कई वार किए. घटना स्थल पर ही पप्पू ने दम तोड़ दिया.
परिवारों के बीच पुरानी रंजिश!
बताया जा रहा है कि करीब दस साल पहले पप्पू के छोटे बेटे ने आरोपित पक्ष के एक युवक की हत्या कर दी थी, जिससे दोनों परिवारों के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही थी. इसी रंजिश के चलते पप्पू गांव छोड़कर बाहर रहने लगे थे और कभी-कभार ही गांव आते थे. शुक्रवार रात वह गांव लौटे थे और शनिवार सुबह यह वारदात हो गई.
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल दो संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है. गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.