कलियुग की सावित्री ने पति को यमराज से बचाया, जहरीले नाग ने डंसा तो चूस लिया सांप का जहर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2679689

कलियुग की सावित्री ने पति को यमराज से बचाया, जहरीले नाग ने डंसा तो चूस लिया सांप का जहर

Firozabad Latest News: ये सच ही कहा गया है कि फिल्मों का असर हमारे समाज पर पड़ता है, ऐसा इसलिए कह रहा हूं कि क्योंकि फिरोजाबाद से एक ऐसी घटना सामने आई है, जहां एक महिला के पति को सांप ने काटने के बाद उसके शरीर से ज़हर चूसना शुरू कर दिया. आइए जानते हैं, क्या है पूरा मामला....  

 

wife sucked poison from body of her husband, AI Photo
wife sucked poison from body of her husband, AI Photo

Nag Nagin News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां पति को सांप ने डस लिया तो पत्नी ने बिना कुछ सोचे-समझे फिल्मी अंदाज़ में उसके शरीर से ज़हर चूसना शुरू कर दिया. इसके बाद पत्नी की भी तबीयत बिगड़ गई और जिसके कारण दोनों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा गया.

कैसे हुआ हादसा?
मामला फिरोजाबाद जिले के थाना नारखी क्षेत्र के गांव गोंछ का बाग का है. यहां के निवासी प्रदीप अपने घर के बाहर किसी काम में व्यस्त थे. तभी वहां छिपे एक जहरीले सांप ने उन्हें डस लिया. जैसे ही सांप ने काटा, प्रदीप ज़ोर-ज़ोर से चिल्लाने लगे. उनकी आवाज़ सुनकर उनकी पत्नी सुमन दौड़कर बाहर आई. जब उसे पता चला कि पति को सांप ने डसा है, तो उसने घबराए बिना तुरंत ही उस जगह से ज़हर चूसना शुरू कर दिया. हालांकि, यह तरीका गलत साबित हुआ और ज़हर उसकी भी बॉडी में पहुंच गया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी.

परिवार में मचा हड़कंप
जानकारी के मुताबिक, देर रात करीब 11 बजे थाना नारखी क्षेत्र के गांव गोछ का बाग में प्रदीप नामक युवक को जहरीले सांप ने डंस लिया. जैसे ही पत्नी सुमन को मालूम पड़ा तो पति के शरीर पर सांप के डंसे जगह से जहर चूस चूस कर उसे बचाने की कोशिश करने लगी. इससे दोनों की तबियत बिगड़ी और अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों की जान बच गई.घटना के बाद परिवारवालों में अफरातफरी मच गई. आनन-फानन में दोनों को फिरोजाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. डॉक्टरों के अनुसार, दोनों की हालत अब स्थिर बताई जा रही है.

क्या सही है जहर चूसने का तरीका?
विशेषज्ञों का कहना है कि सांप के काटने के बाद जहर चूसना मेडिकल रूप से गलत तरीका है. ऐसा करने से ज़हर चूसने वाले व्यक्ति के शरीर में भी पहुंच सकता है, जिससे उसकी जान को भी खतरा हो सकता है. सही तरीका यह है कि काटे गए अंग को कम से कम हिलाया जाए, तुरंत मेडिकल सहायता ली जाए और ज़हर को शरीर में फैलने से रोकने के लिए प्रभावित हिस्से को हल्के से बाँध दिया जाए. 

और पढे़ं: फर्रुखाबाद की मैदा फ्री गुझिया तो बक्सर में बिना चीनी की गुझिया, होली में जरूर ट्राई करें रेसिपी

घर पर प्रेमिका संग रंगरेलियां मना रहा था इंजीनियर, तभी आ धमकी पत्नी, जमकर धुनाई की

Trending news

;