तुम उसी के साथ खुश हो तो मैं विरोध क्यों करूं.... पत्नी को प्रेमी के साथ रंगरेलियां मनाते पकड़ा, फिर पति ने थाने में जाकर किया चौंकाने वाला काम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2778209

तुम उसी के साथ खुश हो तो मैं विरोध क्यों करूं.... पत्नी को प्रेमी के साथ रंगरेलियां मनाते पकड़ा, फिर पति ने थाने में जाकर किया चौंकाने वाला काम

Bulandshahr Hindi News: बुलंदशहर से एक बेहद अनोखी और चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां पर  एक पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया. इसके बाद थाने लेकर जाकर ऐसा काम कर दिया कि सभी लोग हैरान हो गए. 

 

Bulandshahr News
Bulandshahr News

Bulandshahr Latest News/मोहित गोमत: प्यार, विश्वास  और रिश्तों की डोर जब टूटती है, तो अक्सर उसके छोर पर तूफान आता है. लेकिन बुलंदशहर से जो खबर आई है, उसने रिश्तों को देखने का नजरिया ही बदल दिया है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ने के बाद न झगड़ा किया, न कोई आरोप-प्रत्यारोप लगाए. बल्कि, उसने एक ऐसा फैसला लिया जिसने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया. 

कहां का है मामला?
दरअसल, ये मामला  अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव फतेहगढ़ की बताई जा रही है. जहां पर  एक पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया. इसके  बाद न कोई विवाद किया, न बवाल मचाया. बल्कि, वह शांति से दोनों को थाने ले गया और वहां पत्नी को प्रेमी के साथ रहने की अनुमति देते हुए आशीर्वाद दिया, साथ ही, अपने तीनों बच्चों को भी पत्नी को सौंप दिया.

पति को था लंबे समय से शक
स्थानीय लोगों के अनुसार, पति को काफी समय से अपनी पत्नी के व्यवहार पर शक था. पड़ोस में रहने वाले एक युवक के साथ उसके प्रेम संबंधों की खबरें पहले भी उसे मिली थीं. लेकिन बीते दिनों पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथों पकड़ लिया.

थाने में दिया साथ रहने का ‘आशीर्वाद’
पति ने न तो मारपीट की, न ही पंचायत में मामला उठाया. सीधे अहमदगढ़ थाने पहुंचा और पुलिस के सामने अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ रहने की अनुमति दे दी. पति ने कहा कि अगर यह उसी के साथ खुश है, तो मैं इसका साथ नहीं रोकूंगा. बस मेरे बच्चों की देखभाल ठीक से हो, यही मेरी गुज़ारिश है. 

बच्चों की जिम्मेदारी भी पत्नी को सौंपी
पति ने थाने में ही अपने तीनों बच्चों को भी पत्नी को सौंप दिया और पुलिस को इस पूरे मामले की लिखित सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों से सहमति और शांति की पुष्टि कर उन्हें जाने दिया।

स्थानीय लोग हैरान, सोशल मीडिया पर चर्चा
यह घटना गांव और आसपास के क्षेत्रों में चर्चा का विषय बन गई है.कुछ लोगों ने इसे समझदारी भरा कदम बताया, तो कुछ ने इसे परिवार टूटने की दुखद स्थिति करार दिया। लोग पति की संयम और संवेदनशीलता से भरी प्रतिक्रिया की सराहना कर रहे हैं।

पुलिस का बयान
अहमदगढ़ थाना पुलिस का कहना है कि यह मामला पूरी तरह आपसी सहमति का था. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर कोई कानूनी कार्रवाई की मांग नहीं की. समझाइश के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. 

और पढे़ं:  

तू नहीं तो मौत ही सही! प्रेमिका के इनकार पर युवक ने उठाया खौफनाक कदम, कमरे से आई चीख ने उड़ाए होश

तुम मेरी रहो या उसकी! पत्नि ने पति संग मिलकर प्रेमी के साथ रचा खौफनाक खेल, एक गलती से खुल गया राज
 

Trending news

;