Bulandshahr News:डांस करते-करते दूल्हे के पिता ने तोड़ा दम, अचानक मुंह के बल धड़ाम से गिरे, नजारा देख हक्के-बक्के रह गए लोग!
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2772277

Bulandshahr News:डांस करते-करते दूल्हे के पिता ने तोड़ा दम, अचानक मुंह के बल धड़ाम से गिरे, नजारा देख हक्के-बक्के रह गए लोग!

Bulandshahr Latest News: जिस घर में सगाई की रौनक और संगीत की गूंज थी, वहां अब मातम पसर गया. जिस बेटे की शादी का सपना पिता ने देखा था, उसी की सगाई में उनकी अर्थी उठ गई. इस घटना ने सभी के आंखों को नम और हर दिल को शोकाकुल कर दिया. 

सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

Bulandshahr Hindi News: शादी की खुशियां उस वक्त मातम में पसर गई, जब बेटे की सगाई के दौरान डांस करते वक्त पिता की तबीयत बिगड़ गई और कुछ ही पलों में उनकी मौत हो गई. यह दिल दहलाने वाली घटना बुलंदशहर के नरसेना क्षेत्र की है, जहां बेटे की सगाई होने वाली थी, लेकिन समारोह के दौरान ही दूल्हे के पिता की अर्थी उठ गई. 

क्या है ये पूरी घटना?
दरअसल, अमरगढ़ के 65 वर्षीय नानक अपने बेटे मनोज की सगाई समारोज में डीजे पर डांस कर रहे थे. तभी उनकी तबीयत बिगड़ गई और वह नाचते-नाचते लड़खड़ाकर नीचे गिर गए. फिर बेहोश हो गए तो उनके परिजन उन्हें एक निजी डॉक्टर के पास ले गए. डॉक्टर ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. प्रारंभिक तौर पर मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है.

परिजनों का रोकर हुआ बुरा हाल
जब मौत की खबर सगाई समारोह में पहुंची तो कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. ग्राम प्रधान पुत्र नवीन लोधी की माने तो नानक उनके रिश्ते के ताऊ थे. पूरे दिन सगाई समारोह में नाच-गाना और दावत चल रही थी. सभी रिश्तेदार मौजूद थे. मनोज की बारात 5 दिन बाद जानी थी. परिजनों ने गमगीन माहौल में मृतक का अंतिम संस्कार किया.  

और पढे़ं:  बारात में तंदूरी रोटी पर खूनी संघर्ष, बारातियों और जनातियों में हुई जूतमपैजार, दो युवकों की मौत

नहीं मिली मोहब्बत तो कर लूंगी सुसाइड... नानी बन चुकी महिला 20 साल के प्रेमी के प्यार में पागल, थाने में हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा

Trending news

;