Barabanki News: बाराबंकी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक सरसों के तेल कारोबारी पत्नी और पांच बच्चों के साथ रहस्यमयी तरीके से लापता हो गया है. घटना ने पूरे गांव और इलाके में सनसनी फैल गई.
Trending Photos
नितिन श्रीवास्तव/बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक सरसों के तेल कारोबारी अपनी पत्नी और पांच बच्चों के साथ रहस्यमयी तरीके से लापता हो गया है. घटना ने पूरे गांव और इलाके में सनसनी फैला दी है. कारोबारी का मकान और तेल फैक्ट्री बाहर से बंद मिली, जबकि कमरे के अंदर उनके और पत्नी के मोबाइल फोन बिस्तर पर पड़े मिले.
कुर्सी थाना क्षेत्र का का मामला
जानकारी के अनुसार मामला कुर्सी थाना क्षेत्र के बहरौली गांव का है. यहां रहने वाले सरसों तेल कारोबारी आजम (32) सोमवार रात से ही अपनी पत्नी हाशमी बानो (30) और पांच बच्चों—गुफरान (12), उमैरा (10), हुमैमा (8), अम्मे (3) और उम्मे (1) के साथ लापता हैं.
कारखाने में ही रहता था परिवार
आजम ने गांव के बाहर सरसों के तेल का कारखाना खोल रखा है. वह अपने परिवार के साथ उसी कारखाने के ऊपर बने कमरों में रहते थे. मंगलवार सुबह जब कारखाना नहीं खुला तो पड़ोसियों को शक हुआ. कॉल करने पर कोई जवाब नहीं मिला तब परिजन पहुंचे और देखा कि गेट बाहर से बंद था. अंदर जाकर देखा गया तो कोई नहीं था. बस बिस्तर पर दोनों मोबाइल फोन रखे थे.
स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी जानकारी
स्थानीय लोगों ने पूरे मामले की सूचना कुर्सी पुलिस को दी. पुलिस जांच में सामने आया है कि सोमवार रात करीब 9:20 बजे आजम अपने पिकअप वाहन में पास के पेट्रोल पंप पर डीजल भरवाते नजर आए. बाद में वही वाहन लखनऊ की ओर जाते हुए सीसीटीवी में दिखाई दिया. उनके साथ पूरा परिवार मौजूद था या नहीं, इसकी पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है.
क्या हो सकती वजह?
पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आजम ने गांव के कुछ साहूकारों से भारी कर्ज ले रखा था. हो सकता है कि यही दबाव उन्हें इस कदम तक ले आया हो. हालांकि परिवार की ओर से अभी तक कोई लिखित तहरीर थाने में नहीं दी गई है. कुर्सी थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह के अनुसार पुलिस टीम कॉल रिकॉर्ड, सीसीटीवी और रिश्तेदारों से पूछताछ कर मामले की गहराई से जांच कर रही है. गांव में इस घटना को लेकर रहस्य का माहौल है.