उत्तरकाशी में फिर आने वाली है तबाही! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, अगले तीन घंटे बेहद भारी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2876350

उत्तरकाशी में फिर आने वाली है तबाही! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, अगले तीन घंटे बेहद भारी

Uttarkashi News: उत्तरकाशी के धराली और अन्य दो जगहों पर आपदा के बाद फिर हालात बिगड़ने के संकेत हैं. मौसम विभाग का ताजा अलर्ट बेहद डराने वाला है. इधर उत्तरकाशी में सातवें दिन भी रेस्क्यू जारी है. 

उत्तरकाशी में फिर आने वाली है तबाही! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, अगले तीन घंटे बेहद भारी

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में आई आपदा को सात दिन हो चुके हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन आज भी जारी है. अभी तक त्रासदी के मलबे को हटाया नहीं जा सका है. मलबे में अभी भी कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है. लेकिन इसी बीच मौसम विभाग ने उत्तरकाशी के मौसम को लेकर डराने वाला अलर्ट जारी किया है. 

इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक चमोली, रूद्र प्रयाग, टिहरी गढ़वाल, उत्तरकाशी में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. बद्रीनाथ, हर्षिल, केदारनाथ, गंगोत्री, सोनप्रयाग, बाराहाट रेंज, गोविंद घाट और इनके आस पास के क्षेत्रों मे भारी से बहुत भारी वर्षा/गर्जन/बिजली के साथ तीव्र से बहुत तीव्र वर्षा होने की संभावना है.  

12, 13, 14 अगस्त को लेकर अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के अनुसार 12, 13 और 14 अगस्त को राज्यभर सहित जनपद रुद्रप्रयाग में भारी वर्षा की संभावना है. इस चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं. 

 

मौसम विभाग की अपील
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वो खराब मौसम में संवेदनशील क्षेत्रों में जाने से बचें. इस बीच उत्तरकाशी में आज 7वें दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. अब तक 1126 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है.  

ये भी पढ़ें: पहाड़ टूट रहा, हम जंगल की ओर भाग रहे... 5 दिन से पत्नी और बच्चे की तलाश में भटक रहे विमल कुमार, जिंदगियों की उम्मीदें धुंधली

ये भी पढ़ें: बादल फटे, गांव बहा, सवाल वहीं.... कब मिलेगा Cloudburst से पहले अलर्ट? क्यों नहीं लग पाता बादल फटने का पूर्वानुमान?

उत्तराखंड नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Uttarakhand News in Hindi और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तराखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के śलिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;