उत्‍तराखंड में दूसरे चरण का मतदान खत्‍म, 31 जुलाई को 14751 प्रत्‍याशियों के भाग्‍य का होगा फैसला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2858876

उत्‍तराखंड में दूसरे चरण का मतदान खत्‍म, 31 जुलाई को 14751 प्रत्‍याशियों के भाग्‍य का होगा फैसला

Uttarakhand Panchayat Chunav 2025: उत्‍तराखंड में त्रिस्‍तरीय पंचायत चुनाव में दूसरे चरण के लिए सोमवार को मतदान संपन्‍न हो गया. पहले चरण में 68 फीसदी मतदान हुआ तो दूसरे चरण में 58.12 फीसदी वोटिंग हुई. 

Uttarakhand Panchayat Chunav
Uttarakhand Panchayat Chunav

Uttarakhand Panchayat Chunav 2025: उत्‍तराखंड में त्रिस्‍तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग खत्‍म हो गई है. पहले चरण में 68 फीसदी मतदान हुआ तो दूसरे चरण में 58.12 फीसदी वोटिंग हुई. दूसरे चरण में हरिद्वार जिला छोड़ सभी 12 जिलों के 40 विकासखंडों में वोटिंग हुई. पंचायत चुनाव में 14751 प्रत्‍याशी मैदान में हैं. 31 जुलाई को इन प्रत्‍याशियों के भाग्‍य का फैसला हो जाएगा. 

दूसरे चरण का मतदान संपन्‍न 
उत्‍तराखंड के त्रिस्‍तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में 49 विकासखंडों पर मतदान हुए थे. दूसरे चरण में सोमवार को 40 विकासखंडों में वोटिंग सुबह 8 बजे शुरू हुई जो शाम पांच बजे खत्‍म हो गई. शाम पांच बजे तक 58.12 फीसदी मतदान हुआ. कुछ जगहों को छोड़ दे तो बाकी स्‍थानों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्‍न हुआ. नैनीताल जिले में दूसरे चरण के पंचायत चुनाव के लिए भीमताल ब्लॉक की ग्राम पंचायतों में सोमवार की सुबह से मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है. मतदाता वोट डालने के लिए कतार में खड़े रहे. युवा, बुजुर्ग और महिला मतदाताओं में वोट डालने के लिए जोश देखने को मिला. 

5033 पदों के लिए 14 हजार से ज्‍यादा प्रत्‍याशी मैदान में 
दूसरे चरण में ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों के लिए 5,033 पदों के लिए 14,751 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने के लिए व्यापक इंतजाम किए थे. कुल 8,276 मतदान केंद्रों और 10,529 मतदान स्थलों पर वोट डाले गए. बता दें कि दूसरे चरण में बारिश के बीच कीर्तिनगर ब्लाक में 108 वर्षीय गुठांई चौरास के रहने वाले मंगल सिंह नेगी राजकीय इंटर कॉलेज किलकिलेश्वर में मतदान करने पहुंचे. मतदान के दौरान वह काफी ज्यादा उत्साहित दिखाई दिए. 

यह भी पढ़ें : Uttarakhand Panchayat Chunav: उत्तराखंड में 40 विकासखंडों में दूसरे चरण की वोटिंग, दस जिलों में मतदाता डालेंगे वोट

यह भी पढ़ें :  Kargil Vijay Diwas: परमवीर चक्र विजेताओं की अनुदान राशि अब डेढ़ करोड़, कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर सीएम धामी ने दिया सैनिकों को तोहफा

Trending news

;