Jaunpur News: यूपी के जौनपुर जिले में नशे में डूबे एक शख्स ने अपनी ही पत्नी का सौदा कर दिया. आरोप है कि उसने दो लाख 20 हजार में उसे बेच दिया. पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज हुआ है.
Trending Photos
अजीत सिंह/जौनपुर: यूपी के जौनपुर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां महराजगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला को उसके पति ने नशे की लत और आपराधिक साथियों के प्रभाव में आकर कथित रूप से दो लाख बीस हजार रुपये में बेच दिया. मामले में न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
विस्तार से जानिए पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार, महराजगंज थाना क्षेत्र की एक अनुसूचित जाति की महिला की शादी लगभग पंद्रह वर्ष पूर्व सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी राजेश हरिजन से हुई थी. उनके दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं. आरोप है कि राजेश गलत संगत में पड़कर नशे की लत में डूब गया और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के संपर्क में आ गया.
पीड़िता का क्या आरोप?
पीड़िता का आरोप है कि एक डेढ़ वर्ष पूर्व उसका पति राजेश, बदलापुर थाना क्षेत्र के अशोक कुमार, मुंशी हरिजन और कुछ अज्ञात व्यक्तियों की मदद से उसे राशन कार्ड बनवाने के बहाने घर से लेकर गया और वहां उसे जबरन दो लाख बीस हजार रुपये में बेच दिया गया. विरोध करने पर आरोपियों ने असलहे के बल पर उसे और उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी दी.
भागकर पहुंची मायके
पीड़ित महिला का कहना है कि उसने बच्चों की सलामती को देखते हुए विरोध नहीं किया और चुपचाप उनके साथ चली गई. बाद में जब महिला के भाई गुड्डू को इस घटना की जानकारी हुई, तो उसने थाने में जाकर मामले की शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. किसी तरह महिला वहां से भागकर वापस अपने घर पहुंची.
कोर्ट ने दिया केस दर्ज करने का आदेश
इस पूरे मामले में पीड़िता ने न्यायालय की शरण ली, जिसके आदेश पर महराजगंज पुलिस ने आरोपित पति राजेश, अशोक कुमार, मुंशी हरिजन व अन्य के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. थानाध्यक्ष अमित पांडेय ने बताया कि न्यायालय के आदेश के क्रम में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और प्रकरण की विधिवत जांच की जा रही है.
रील देखने पति ने नहीं दिया फोन, आधी रात विवाहिता का खौफनाक कदम, मंजर देख सहम गए घरवाले
जौनपुर के किसान होंगे मालामाल! खुल गई हाईटेक नर्सरी, उत्पादन के साथ बढ़ेगी इनकम