Seema Haider: प्रदेश में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को उनके वतन भेजने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल तय की गई है. ऐसे में सीमा हैदर और उनके बच्चों को लेकर सवाल उठ रहे हैं.
Trending Photos
Seema Haider: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार की ओर से पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है. यूपी की योगी सरकार भी पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर उन्हें वतन वापस भेज रही है. यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार के मुताबिक, राज्य में वर्तमान में केवल एक पाकिस्तानी नागरिक रह रहा है, जिसे 30 अप्रैल को पाकिस्तान भेज दिया जाएगा. इसके बाद सीमा हैदर को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं.
यूपी में सिर्फ एक पाकिस्तानी नागरिक
यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रदेश के 75 जिलों में पाकिस्तानी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें वापस भेजने का काम किया जा रहा है. डीजीपी ने बताया कि प्रदेश में रह रहे शत फीसदी पाकिस्तानी नागरिकों को उनके देश भेज दिया गया है. वर्तमान में सिर्फ एक पाकिस्तानी नागरिक रह रहा है. इसे भी 30 अप्रैल तक पाकिस्तान भेज दिया जाएगा.
सीमा हैदर का क्या होगा?
ऐसे में सवाल उठ रहा है कि पाकिस्तान से आई सीमा हैदर को भी वापस भेजा जाएगा?. इस पर उनके वकील एपी सिंह का कहना है कि सीमा हैदर की तरफ से नागरिकता को लेकर कागजात भारत सरकार और राष्ट्रपति के पास लंबित है. इस पर अभी अंतिम निर्णय लिया जाना बाकी है. उनकी वकील एपी सिंह का दावा है कि अभी तक सीमा हैदर को 30 अप्रैल तक भारत छोड़ने को लेकर कोई नोटिस नहीं दिया गया है.
यह भी पढ़ें : क्या सचिन और सीमा हैदर अब होंगे जुदा? पीएम और सीएम से लगाई गुहार, वकील ने किया बड़ा दावा
यह भी पढ़ें : तेज धमाके से दहला नोएडा सेक्टर 63, नामी कंपनी में दो स्टीम बॉयलर फटने से हड़कंप