Indian Wrestler Bhavanshu Sharma: दिल्ली दंगों के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द की पहल कर चर्चा में आए लाभांशु शुक्ला एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. ऋषिकेश से लंदन तक शांति यात्रा कर चुके यह लाल अपनी नई पारी शुरू कर सकता है.
Trending Photos
Who is Wrestler Bhavanshu Sharma: दिल्ली दंगों के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द की पहल कर चर्चा में आए पहलवान लाभांशु शर्मा कुश्ती के बाद अब राजनीति के अखाड़े में कूद सकते हैं. पहलवान लाभांशु शर्मा को लेकर चर्चा है कि वह राजनीति में एंट्री कर सकते हैं. इतना ही नहीं बीजेपी से वह राजनीतिक करियर शुरू करने जा रहे हैं. तो आइये जानते हैं कौन हैं लाभांशु शर्मा?...
कौन हैं पहलवान लाभांशु शुक्ला?
पहलवान लाभांशु शुक्ला उत्तराखंड के ऋषिकेश के रहने वाले हैं. उनके पिता सुरेश शर्मा भारतीय सेना में रह चुके हैं. पहलवान लाभांशु शुक्ला इंटरनेशनल कुश्ती खिलाड़ी हैं. लाभांशु शुक्ला अब तक अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर 30 से ज्यादा मेडल अपने नाम कर चुके हैं. इसमें एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल भी शामिल है. वह उत्तराखंड के इकलौते भारत केसरी पहलवान हैं. लाभांशु ने करीब चार साल पहले 'भारत केसरी कुश्ती दंगल-2021' में गोल्ड मेडल जीता था.
20 देशों में शांति यात्रा कर चुके हैं
विश्व शांति के लिए लाभांशु शुक्ला देहरादून से लंदन तक यात्रा निकाल चुके हैं. उनकी विश्व शांति यात्रा ऋषिकेश से शुरू होकर लखनऊ के रास्ते इम्फाल होते हुए म्यांमार गई पहुंची थी. इसके बाद थाईलैंड, लाओस, चीन, किर्गिस्तान, कजाकिस्तान, उज्बेगिस्तान होते हुए 20 देशों तक पहुंची थी. इतना ही नहीं लाभांशु दिल्ली दंगे के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द की पहल कर पहली बार चर्चा में आए थे. दंगों के बाद दोनों समुदायों के बीच आपसी तनाव को खत्म करने के लिए शांति संदेश लेकर पहुंचे थे.
ऋषिकेश में तीन मंजिला घर
बता दें कि लाभांशु शुक्ला एंटी ड्रग अभियान का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रोत्साहित किया है. भारत की तरफ से वर्ल्ड यूथ कॉन्फ्रेंस में भी हिस्सा ले चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी लाभांशु शुक्ला को सम्मान दे चुके हैं. लभांशु का ऋषिकेश में तीन मंजिला घर बना हुआ है. इसमें करीब 30 लोगों के रहने की व्यवस्था है. इसमें एक ओपेन गार्डन और जिम भी है.
यह भी पढ़ें : खेल का सामान, बासमती चावल... अब ब्रिटेन में बिकेंगे यूपी-उत्तराखंड के कई उत्पाद, देखें लिस्ट