Firozabad Hindi News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां सजा-धजा मंडप था, गूंजते गीत थे, हंसते-खिलखिलाते चेहरे थे. सब कुछ था, लेकिन शादी के दिन बारात लेकर दूल्हा आने से मना कर दिया. इसके बाद सभी चहेरे मायूसी में बदल गए.
Trending Photos
Firozabad Latest News: मेहंदी अभी सूखी भी नहीं थी, आंखों में सपनों की नमी अब भी ताज़ा थी, लेकिन किसे पता था कि वो इंतजार हमेशा अधूरा रह जाएगा. फिरोजाबाद की एक युवती, जो इस शनिवार अपने नए जीवन की शुरुआत करने वाली थी, उसकी दुनिया एक झटके में बिखर गई.
क्या है पूरा मामला?
फिरोजाबाद के नई बस्ती इलाके में शनिवार को एक युवती का निकाह दहेज की भेंट चढ़ गया. दुल्हन हाथों में मेहंदी और लाल जोड़ा पहने अपने जीवन के नए अध्याय की प्रतीक्षा करती रही, लेकिन दूल्हा बारात लेकर नहीं आया. वजह यह है कि मांगी गई चार पहिया गाड़ी और सोने की चेन न मिलना.
दहेज के कारण टूटी शादी
शादी मोहल्ले के ही तारिक नामक युवक से तय हुई थी. निकाह की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं. मेहमान जुट चुके थे, रिश्तेदारों के बीच रौनक थी, लेकिन ऐन वक्त पर दूल्हा पक्ष ने मुंह मोड़ लिया. आरोप है कि निकाह से दो दिन पहले से ही तारिक और उसके परिजन दहेज की मांग करने लगे थे. जब लड़की पक्ष ने दहेज देना असंभव बताया, तो बारात लाने से इनकार कर दिया गया.
मामला थाने में पहुंचा
दुल्हन के परिजनों ने समझाने-बुझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन दूल्हा पक्ष अड़ा रहा.
आखिरकार, जब शनिवार को बारात नहीं आई, तो मामला थाने पहुंचा. दुल्हन के भाई ने तारिक सहित कुल नौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई.
थाना प्रभारी के अनुसार, सभी आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने उनके घरों पर दबिश भी दी, लेकिन सभी फरार हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है.
और पढे़ं:
महोबा एसडीएम की शाही शादी, हेलीकॉप्टर से पहुंचा दूल्हा, बड़े हीरा कारोबारी संग रचाई शादी
मंडप में हुई महाभारत, पगड़ी फेंककर भाग निकला दूल्हा, दुल्हन भी अपने परिवार वालों पर बिफरी