भैंस बोरवेल में गिरी, पुलिस ने कागजी खानापूर्ति कर वहीं छोड़ा, प्रशासन की लापरवाही पर उठे सवाल!
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2858912

भैंस बोरवेल में गिरी, पुलिस ने कागजी खानापूर्ति कर वहीं छोड़ा, प्रशासन की लापरवाही पर उठे सवाल!

Farrukhabad News: फर्रुखाबाद जिले के इस गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक भैंस खेत में बने गहरे बोरवेल में जा गिरी. इसके बाद ग्रामीणों ने डायल 112 सूचना दी. पुलिस मौके पर तो पहुंची, लेकिन...

buffalo fell into an open borewell
buffalo fell into an open borewell

Farrukhabad News/अरुण सिंह:  उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में  एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसने न केवल एक जानवर की जिंदगी को खतरे में डाल दिया, बल्कि प्रशासन की संवेदनहीनता को भी उजागर कर दिया. जहां पर भैंस को खेत में चरा रहे थे कि तभी वह चरते-चरते एक गहरे और खुले बोरवेल में जा गिरी. 

कहां की है ये घटना?
जिले के जहानगंज थाना क्षेत्र के आदेश महावीर ग्राम की बताई जा रही है. जहां पर एक भैंस खेत में बने गहरे बोरवेल में जा गिरी. यह घटना उस समय हुई जब गांव निवासी आदेश अपनी भैंस को खेत में चरा रहे थे. चरते-चरते अचानक भैंस बोरवेल में गिर गई.

घटना के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल भैंस को निकालने की कोशिश की, लेकिन गहराई अधिक होने के कारण उनका प्रयास असफल रहा. इसके बाद ग्रामीणों ने डायल 112 और थाना जहानगंज को सूचना दी. पुलिस मौके पर तो पहुंची, लेकिन भैंस के मालिक का नाम और पता दर्ज करने के बाद मौके से रवाना हो गई.

पुलिस की ओर से कोई बचाव कार्य या प्रशासनिक सहायता नहीं की गई, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी देखी जा रही है. ग्रामीण अब भी अपनी ओर से रस्सियों और अन्य तरीकों से भैंस को बाहर निकालने की कोशिश में लगे हुए हैं.

इस घटना ने एक बार फिर से खुले बोरवेलों की सुरक्षा को लेकर प्रशासनिक लापरवाही को उजागर कर दिया है. ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द भैंस को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए प्रशासनिक मदद भेजी जाए और ऐसे बोरवेलों को ढकने के लिए उचित कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों.

और पढे़ं; बाबा हम तो आएंगे, जल वहीं चढ़ाएंगे... संभल की शाही जामा मस्जिद को लेकर शिव सैनिकों का बड़ा ऐलान,  प्रशासन हाई अलर्ट
 

Trending news

;