Changur Baba: छांगुर बाबा को 5 दिन की रिमांड, धर्मांतरण के मास्‍टरमाइंड से कई राज उगलवाएगी ED
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2858758

Changur Baba: छांगुर बाबा को 5 दिन की रिमांड, धर्मांतरण के मास्‍टरमाइंड से कई राज उगलवाएगी ED

Changur Baba: ईडी की टीम ने सोमवार को अवैध धर्मांतरण के मास्‍टरमाइंड छांगुर बाबा को स्‍पेशल कोर्ट ले गई. यहां स्‍पेशल कोर्ट ने छांगुर बाबा को 5 दिन के रिमांड पर भेज दिया. 

Changur Baba
Changur Baba

Changur Baba: अवैध धर्मांतरण गिरोह के मास्‍टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को सोमवार को ईडी की स्‍पेशल कोर्ट में पेश किया गया. स्‍पेशल कोर्ट ने छांगुर बाबा को पांच दिन की रिमांड पर भेज दिया है. अब ईडी की टीम छांगुर बाबा से राज उगलवाएगी. कोर्ट ने छांगुर बाबा को एक अगस्‍त शाम पांच बजे तक की रिमांड पर ईडी की टीम को सौंपा है. 

ईडी ने स्‍पेशल कोर्ट में पेश किया
ईडी की टीम ने सोमवार दोपहर ढाई बजे छांगुर बाबा को लखनऊ की स्‍पेशल कोर्ट में पेश किया. ईडी ने स्‍पेशल कोर्ट से 14 दिन की रिमांड मांगी थी. इसके बाद स्‍पेशल कोर्ट ने सुनवाई करते हुए पांच दिन की रिमांड दे दी. इस दौरान स्‍पेशल कोर्ट में भारी पुलिस फोर्स तैनात रही. इससे पहले भारी सुरक्षा के बीच छांगुर बाबा को कोर्ट तक लाया गया. ईडी ने बताया कि छांगुर से अवैध फंडिंग, नेटवर्क और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े सवाल करेगी. 

15 ठिकानों पर की थी छापेमारी
बता दें कि ईडी ने पिछले दिनों बलरामपुर, लखनऊ और मुंबई समेत छांगुर बाबा के 15 ठिकानों पर छापेमारी की थी. ईडी ने छांगुर बाबा के ठिकानों से कई दस्‍तावेज खंगाले थे. साथ ही बैंक से लेनदेन के भी रिकॉर्ड बरामद किए थे. इन्‍हीं रिकॉर्ड के आधार पर ईडी छांगुर बाबा से पूछताछ करना चाहती है. इसीलिए ईडी ने 14 दिन की रिमांड मांगी थी. हालांकि पांच दिन की रिमांड पर ईडी छांगुर बाबा से कई राज उगलवाएगी.   

यह भी पढ़ें : कब और कहां मिले नीतू और नवीन? नसरीन ने कैसे CA की पढ़ाई से रखा धर्मांतरण में कदम, हैरान करने वाले खुलासे!

यह भी पढ़ें :  छांगुर बाबा और नवीन रोहरा को कस्टडी रिमांड पर लेगी ED, खुलेंगी विदेशी फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग की परतें

Trending news

;