मुझे छोड़ दो... फिर भी ग्रामीणों ने पीट-पीटकर युवक को लहूलुहान कर डाला, ड्रोन का आतंक बना वजह!
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2861573

मुझे छोड़ दो... फिर भी ग्रामीणों ने पीट-पीटकर युवक को लहूलुहान कर डाला, ड्रोन का आतंक बना वजह!

Pilibhit News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण युवक को घेरकर पीटते दिख रहे हैं, जिनमें किशोर से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हैं. कुछ के हाथ में कुल्हाड़ी, किसी के पास बनका (धारदार हथियार) और लाठी-डंडे भी नजर आ रहे हैं.

 villagers brutally beaten young man
villagers brutally beaten young man

Pilibhit News/मुहम्मद तारिक: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से  इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर सैकड़ों लोग एक युवक को बेरहमी से पीटा से पीटते नजर आ रहे हैं और  चोर-चोर की आवाज लगाकर सैकड़ों लोगों ने युवक पर लाठी, डंडे, बांके और कुल्हाड़ी से टूटकर हमला कर दिया. युवक जमीन पर गिरकर खून से लथपथ गिड़गिड़ाता रहा, रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन किसी की आंख में जरा भी दया नहीं आई. 

कहां का है मामला?
दरअसल, ये मामला थाना करेली क्षेत्र के मीरपुर गांव की बताई जा रही है. जहां पर  ग्रामीणों ने चोर होने के शक में एक युवक को बेहरमी से पीटा. लाठी-डंडों, कुल्हाड़ी और धारदार हथियारों से हमला कर युवक को अधमरा कर दिया गया. खून से लथपथ युवक रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन किसी का दिल नहीं पसीजा. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

कब की है ये घटना?
घटना 28 जुलाई की रात की बताई जा रही है. वायरल वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि ग्रामीण 'चोर-चोर' चिल्ला रहे हैं और एक युवक को घेरकर मार रहे हैं. पीड़ित की पहचान सुशील के रूप में हुई है. उसके पिता सोहनलाल ने थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने चार नामजद ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. हैरानी की बात यह है कि रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

एसपी की चेतावनी भी बेअसर
इस घटना ने पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. खास बात यह है कि इससे कुछ दिन पहले ही पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों से अपील की थी कि किसी भी हाल में कानून को हाथ में न लें. उन्होंने यह भी कहा था कि अगर गांव में कोई संदिग्ध गतिविधि होती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि उचित जांच हो सके. बावजूद इसके ग्रामीणों ने कानून को ताक पर रखकर युवक को बेरहमी से पीटा.

और पढे़ं; ड्रोन चोर, ड्रोन चोर... रात के अंधेरे में इश्क नहीं, लाठियां बरसीं; छत पर दिखा युवक हो गया ग्रामीणों की चौकसी का शिकार
 

Trending news

;