IAS Rinku Singh Rahi Transfer: यूपी में एक आईएएस अफसर का कान पकड़कर उठक बैठक लगाने का वीडियो वायरल हो गया था. आईएएस अफसर का वकीलों के सामने इस तरह की हरकत से लखनऊ तक बवाल मच गया है.
Trending Photos
शिव कुमार/शाहजहांपुर: शाहजहांपुर में आईएएस अफसर को कान पकड़कर उठक-बैठक करना महंगा पड़ गया. शासन ने आईएएस अफसर को शाहजहांपुर से हटाकर लखनऊ राजस्व परिषद में अटैच कर दिया गया है. वह शाहजहांपुर में एसडीएम पद पर तैनात थे. धरना प्रदर्शन कर रहे वकीलों को समझाने पहुंचे आईएएस अफसर को कान पकड़ कर उठक बैठक का वीडियो वायरल हो गया था.
आईएएस अफसर रिंकू सिंह राही पर गिरी गाज
बता दें कि आईएएस अफसर रिंकू सिंह राही को शाहजहांपुर के पुवाया तहसील का एसडीएम बनाया गया था. पिछले दिनों वह निरीक्षण के लिए निकले थे. इसी दौरान एक व्यक्ति टॉयलेट के बाहर गंदगी कर रहा था. नाराज आईएएस अफसर रिंकू सिंह राही ने फरियादी को उठक बैठक लगवा दी थी. इसके बाद वकीलों ने हंगामा किया और वह धरने पर बैठे हुए थे. वकीलों को समझाने आईएएस अफसर रिंकू सिंह धरना स्थल पर पहुंचे थे.
कान पकड़कर लगाई थी उठक-बैठक
वकीलों के बीच पहुंचकर उन्होंने माफी मांगते हुए कान पकड़े और कान पड़कर उठा बैठक लगाई. आईएएस अफसर रिंकू सिंह राही का कान पड़कर उठक-बैठक लगाते हुए वीडियो सामने आया था. हालांकि, इस मामले में आईएएस अफसर रिंकू सिंह राही ने कहा था इन्होंने वकीलों से बेहतर तालमेल बनाने को लेकर ऐसा किया था. फिलहाल आईएएस अफसर रिंकू सिंह राही का यह वीडियो शासन प्रशासनिक और पुलिस अफसर के बीच में चर्चा का विषय बन गया.
माफी मांगने के बाद वकीलों ने खत्म कर दिया था धरना प्रदर्शन
वहीं, वकीलों ने भी आईएएस अफसर रिंकू सिंह राही के माफी मांगने के बाद धरना खत्म कर दिया. एक आईएएस अफसर के कान पकड़कर उठक बैठक लगाने के मामले को शासन ने बेहद गंभीरता से लिया और बुधवार को नियुक्ति विभाग ने कार्रवाई करते हुए उन्हें शाहजहांपुर से हटाकर राजस्व परिषद में अटैच कर दिया है. अब उनकी तैनाती लखनऊ में होगी.
यह भी पढ़ें : कुछ गलत लगा हो तो माफी...SDM रिंकू सिंह ने कान पकड़ वकीलों के सामने मांगी माफी, जरा सी सख्ती पड़ गई भारी