Hapur News: हापुड़ में बिहार का कुख्यात बदमाश डबलू यादव ढेर, नोएडा STF-बिहार पुलिस ने किया एनकाउंटर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2857940

Hapur News: हापुड़ में बिहार का कुख्यात बदमाश डबलू यादव ढेर, नोएडा STF-बिहार पुलिस ने किया एनकाउंटर

Hapur Encounter News: नोएडा एसटीएफ और बिहार पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में 50 हजार का ईनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर हो गया. हत्या और लूट के मामले में वांछित चल रहे डबलू यादव को एसटीएफ की गोली लगी, जिसके बाद बदमाश की मौत हुई है.

Hapur News
Hapur News

हापुड़/अभिषेक माथुर: नोएडा एसटीएफ और बिहार पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में 50 हजार का ईनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर हो गया. हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में हत्या और लूट के मामले में वांछित चल रहे डबलू यादव को एसटीएफ की गोली लगी, जिसके बाद बदमाश की मौत हुई है. इनामी बदमाश बेगूसराय में हम पार्टी के नेता का अपहरण कर हत्या के मामले में फरार चल रहा था. लेकिन सोमवार की सुबह हुए नोएडा एसटीएफ और बिहार पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में बिहार के इनामी बदमाश डबलू यादव की मौत हुई है.

बिहार का रहने वाला है बदमाश
जानकारी के अनुसार हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र में हुई नोएडा एसटीएफ और बिहार पुलिस की मुठभेड़ में मारे गए बदमाश की पहचान डबलू यादव पुत्र सूर्य नारायण यादव निवासी ज्ञान टोल साहिबपुर कमाल थाना जिला बेगूसराय के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि डबलू यादव पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित था और वह काफी समय से फरार चल रहा था. 

मुठभेड़ में हुआ ढेर
इनामी बदमाश डबलू यादव की तलाश में बिहार पुलिस सूचना के आधार पर यूपी में आई थी और यहां नोएडा एसटीएफ के संयुक्त ऑपरेशन में हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र में बदमाश डबलू यादव से मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में कुख्यात 50 हजार का इनामी बदमाश डबलू यादव मारा गया है. बदमाश के पास से आधुनिक हथियार और कारतूस भी बरामद हुए हैं.

बिहार नेता के अपहरण के बाद हत्या का आरोप
आपको बता दें कि डबलू यादव ने 2025 में बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में हम पार्टी के 20 सूत्रीय प्रखंड अध्यक्ष का अपहरण कर लिया था और बाद में हत्या के बाद उसकी लाश को दियारा में छुपा दिया था. कुख्यात डबलू यादव पर बिहार के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हत्या और हत्या के प्रयास, अपहरण, आर्म्स एक्ट के कुल 24 मुकदमे दर्ज हैं. जिस पर बिहार पुलिस ने कुख्यात डबलू यादव पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था.

Trending news

;