Meerut Saurabh Murder Case: 2000 पन्‍नों की चार्जशीट, 36 गवाह...सौरभ हत्‍याकांड में मुस्‍कान-साहिल को दिलाएंगे सजा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2754326

Meerut Saurabh Murder Case: 2000 पन्‍नों की चार्जशीट, 36 गवाह...सौरभ हत्‍याकांड में मुस्‍कान-साहिल को दिलाएंगे सजा

Saurabh Murder Case: सौरभ मर्डर केस में मेरठ पुलिस ने चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है. मेरठ पुलिस ने 2 हजार पन्‍नों की चार्जशीट में 36 गवाह बनाए हैं. जो साहिल-मुस्‍कान को सजा दिलाएंगे. 

Meerut Saurabh Murder Case
Meerut Saurabh Murder Case

Meerut Saurabh Murder Case: मेरठ के बहुचर्चित सौरभ मर्डर केस में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. मेरठ पुलिस की ओर से कोर्ट में पेश दो हजार पन्‍नों की चार्जशीट में साहिल और मुस्‍कार के बयान दर्ज हैं. पुलिस ने कुल 36 लोगों को गवाह बनाया है. चार्जशीट के मुताबिक, मुस्‍कान और साहिल ने कबूल किया है कि दोनों 8वीं कक्षा में साथ पढ़ते थे. शादी के बाद एक बार फ‍िर दोनों एक-दूसरे के संपर्क में आ गए थे. 

दो हजार पन्‍नों की चार्जशीट में सौरभ हत्‍याकांड का खुलासा 
मेरठ पुलिस की ओर से दाखिल चार्जशीट के मुताबिक, सौरभ की हत्‍या तंत्र-मंत्र के कारण नहीं बल्कि प्रेम प्रसंग की वजह से की गई थी. मेरठ पुलिस के मुताबिक, मुस्‍कान और साहिल ने मिलकर सौरभ की हत्‍या की. चार्जशीट के मुताबिक, तीन मार्च को सौरभ मेरठ में अपने किराये के घर में पहुंचा तो मुस्‍कान ने खाने में नशीली दवा मिला दी. खाना खाने के बाद सौरभ बेहोश हो गया. इसके बाद मुस्‍कान ने अपने प्रेमी साहिल को घर में बुला लिया. 

सूटकेस में शव फेंकने की थी योजना 
इसके बाद मुस्‍कान और साहिल ने मिलकर सौरभ के सीने में एक के बाद एक चाकू से कई वार किए. बाद में सौरभ के शव को बाथरूम में ले जाकर चार टुकड़े किए. सिर, दोनों हाथ और धड़ को चाकू से काट दिए. शव के टुकड़ों को सूटकेस में रखकर फेंकने की योजना थी. हालांकि सूटकेस छोटा था तो शव को नीले ड्रम में भर दिया. इसके बाद सीमेंट के घोल में डालकर बंद कर दिया.  

36 लोगों को गवाह बनाया 
बयान में साहिल और मुस्‍कान ने कबूल किया है कि दोनों कक्षा 8वीं में साथ पढ़ते थे. शादी के बाद एक बार फ‍िर दोनों संपर्क में आ गए. सौरभ के बाहर रहने की वजह से मुस्‍कान और साहिल का रिश्‍ता गहरा हो गया. मेरठ पुलिस ने दो हजार पन्‍नों की चार्जशीट में 36 लोगों को गवाह बनाया है. मेरठ जेल में बंद साहिल और मुस्‍कान की जमानत याचिका कोर्ट पहले ही खारिज कर चुकी है. 

यह भी पढ़ें : बागपत में सनकी पति का तांडव, उंगलियां काट खंजर से रेती गर्दन, पत्नी को दी खौफनाक मौत

यह भी पढ़ें : अदालत ने नहीं मानी "गर्भवती है" वाली दलील, फूट-फूट कर रोए मुस्कान और प्रेमी साहिल, कोर्ट ने कहा....

TAGS

Trending news

;