गैंगरेप के आरिपियों का एनकाउंटर, जबरन बीयर पिलाकर कर नाबालिग से किया रेप, चलती कार से सहेली को फेंक कर दी थी हत्या
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2752165

गैंगरेप के आरिपियों का एनकाउंटर, जबरन बीयर पिलाकर कर नाबालिग से किया रेप, चलती कार से सहेली को फेंक कर दी थी हत्या

Bulandshahr Hindi News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां पर   चलती कार में नाबालिग से गैंगरेप किया गया था. इस घटना के बाद पुलिस एक्शन में आ गई. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

 

encounter in Bulandshahr
encounter in Bulandshahr

Bulandshahr Latest News/मोहित गोमत:  बुलंदशहर से एक चौका देने वाली घटना सामने आई है. जहां पर चलती कार में नाबालिग से गैंगरेप करने वाले आरोपियों को पुलिस एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है. घटना में पुलिस की गोली लगने से गाज़ियाबाद निवासी गौरव और सूरजपुर निवासी संदीप घायल  हो गए. पुलिस अभी मुख्य आरोपी अमित की तलाश में जुट गई है. नाबालिग पीड़िता प्रतापगढ़ की निवासी है. जो नोएडा में अपने मामा के साथ  किराये के मकान में रह रही थी.वह एक प्राइवेट कंपनी में काम करती थी.

कब का है मामला?
दरअसल ये घटना 6 मई की बताई जा रही है. जहां नाबालिग पीडिता अपनी  सहेली के साथ सूरजपुर कोर्ट की ओर जा रही थी, तभी अमित नामक युवक अपनी कार से वहां पहुंचा. कार में उसका मित्र संदीप भी मौजूद था. अमित से पीड़िता की मुलाकात नौकरी के सिलसिले में हुई थी. नौकरी दिलाने का झांसा देकर दोनों युवतियों को कार में बैठाया गया और उन्हें जगतफार्म ले जाया गया. वहां से बीयर खरीदी गई और जबरन शराब पिलाई गई. 

आरोपियों ने ढाबे पर भोजन कराने की बात कही, लेकिन रास्ते में ही गाड़ी मोड़ दी. जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो एक अन्य युवक को बुला लिया गया. उसके साथ कार में जाने से इनकार करने पर आरोपियों ने पीड़िता से मारपीट की.  

इसी दौरान मेरठ के जानी थाना क्षेत्र में एक युवती को कार से नीचे फेंक दिया गया, जिससे उसकी जान चली गई. दूसरी पीड़िता के साथ कार में दुष्कर्म किया गया. रास्ते में बहाना बनाकर यह पीडिता गाड़ी से उतर गई और पुलिस के पास चली गई.और पूरी घटना के बारे में बताई. जिसके बाद पुलिस एक्शन में आ गई.

पुलिस का बयान
एसपी देहात  डॉ तेजवीर सिंह ने बताया कि थाना खुर्जा नगर व थाना अरनिया पुलिस की संयुक्त टीम की दरिंदों से मुठभेड़ हुई. जिसमें  गाज़ियाबाद निवासी गौरव और सूरजपुर निवासी संदीप घायल हो गया.  अभी मुख्य आरोपी अमित की तलाश की जार रही है.  

और पढे़ं:  

बुलंदशहर के गुलावठी थाने में लगी भीषण आग, तेज धमाकों से दहशत में आया इलाका

दाढ़ी पर छिड़ी जंग! मौलाना से तकरार के बाद बीवी ने घर छोड़ा, देवर संग भागी

 

Trending news

;