बढ़ सकती है अनशन की मियाद : केजरीवाल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand404

बढ़ सकती है अनशन की मियाद : केजरीवाल

टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मजबूत लोकपाल विधेयक के लिए अनशन की अवधि 15 दिनों से आगे बढ़ सकती है जो इस विषय पर सरकार की प्रतिक्रिया पर निर्भर करता है.

नई दिल्ली : टीम अन्ना ने कहा कि मजबूत लोकपाल विधेयक के लिए अनशन की अवधि 15 दिनों से आगे बढ़ सकती है जो इस विषय पर सरकार की प्रतिक्रिया पर निर्भर करता है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 73 वर्षीय गांधीवादी की वास्तव में लम्बी अवधि तक अनशन की योजना है, लेकिन इसमें कानून समस्या है.

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने पहले 21 दिन की पेशकश की और बाद में दोनों पक्ष 14 दिनों पर सहमत हुए, लेकिन इसकी समीक्षा की जा सकती है. विरोध प्रदर्शन की अवधि बढ़ सकती है जो इस बात पर निर्भर करेगा कि सरकार अन्ना की मांग पर क्या प्रतिक्रिया करती है. अन्ना ने सरकार से उनके जनलोकपाल विधेयक को स्वीकार करने की मांग की है जिसके दायरे में प्रधानमंत्री, शीर्ष न्यायपालिका और संसद के भीतर सांसद के आचरण को लाये जाने का प्रावधान है.

केजरीवाल ने कहा कि अन्ना का स्वास्थ्य ठीक है और इसमें चिंता की कोई बात नहीं है. अन्ना हजारे के अनशन को अनिश्चितकालीन बताने संबंधी बयान जारी किये जाने और इसके आमरण अनशन नहीं होने के बारे में पूछे जाने पर केजरीवाल ने कहा, ‘इसमें पीछे हटने जैसी कोई बात नहीं है. अन्ना ने अनशन के बारे में कभी आमरण अनशन नहीं कहा. यह अनिश्चितकलीन भूख हड़ताल है.’

Trending news

;