Balrampur rain alert: बलरामपुर जनपद में बीती रात से हो रही रुक-रुक कर बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया है. बीते दो दिनों से मौसम के मिजाज में आए बदलाव से लोगों को भीषण गर्मी और उमस से काफी राहत मिली है.
Trending Photos
Balrampur Weather Update (पवन तिवारी): बलरामपुर जनपद में बीती रात से हो रही रुक-रुक कर बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया है. बीते दो दिनों से मौसम के मिजाज में आए बदलाव से लोगों को भीषण गर्मी और उमस से काफी राहत मिली है. खासकर रातभर हुई बारिश के चलते जिले के अधिकांश क्षेत्रों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
गर्मी से लोगों को मिली राहत
पहले जहां दिन और रात का तापमान औसतन 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा था, वहीं अब यह घटकर करीब 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास आ गया है. आसमान में बादल छाए हुए हैं, जिसके चलते लोगों को गर्मी से राहत मिल गई है. बारिश के चलते लोगों को जहां गर्मी से राहत मिली है, वहीं किसान वर्ग के चेहरे भी खिल उठे हैं.
किसानों को भी फायदा
इस समय जिले के अधिकांश हिस्सों में धान की रोपाई हो चुकी है, जिसे भरपूर पानी की आवश्यकता होती है. किसानों का कहना है कि लगातार हो रही हल्की से मध्यम बारिश से खेतों में पर्याप्त नमी आ गई है जिससे धान, गन्ना और सब्जी की फसलों को काफी फायदा मिल रहा है. किसानों ने उम्मीद जताई है कि यदि इसी प्रकार कुछ और दिनों तक बारिश होती रही, तो धान की फसल इस बार अच्छी पैदावार दे सकती है.
अगले 24 घंटे में बारिश के आसार
स्थानीय ग्रामीणों और किसान परिवारों का कहना है कि इस तरह की रुक-रुक कर हो रही बारिश फसलों के लिए सबसे लाभकारी साबित होती है क्योंकि इससे खेतों में जलभराव की स्थिति नहीं बनती और मिट्टी में जरूरी नमी बनी रहती है. फिलहाल मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. ऐसे में बलरामपुर वासियों के लिए यह राहतभरी बारिश गर्मी और उमस से निजात के साथ ही खेतों में हरियाली का संदेश भी ला रही है.