Uttarakhand Weather Update 30 July 2025: उत्तराखंड में आसमान से आफत बरसने वाली है. पहाड़ से लेकर मैदान तक बादलों ने डेरा डाल रखा है. ऐसे में जानिए लेटेस्ट अपडेट...
Trending Photos
Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में इन दिनों पहाड़ से मैदान तक कुदरत का कहर बरप रहा है. यहां ज्यादातर हिस्सों में जबरदस्त बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने आज भी कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. जबकि, देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है. जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
जानें आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग की मानें तो आज उत्तराखंड के कई जिलों में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश होने की संभावना है. मंगलवार को देहरादून में बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया. सड़कों पर जल भराव से लोगों को परेशानी हो रही है. कई जगहों पर तो लोगों के घरों में ही पानी घुस गया. जिसके लिए नगर निगम की टीम को बुलाकर जल निकासी करवाई गई.
मलबा गिरने से रास्ता बंद
केदार घाटी में भी बारिश से गौरीकुंड से सोनप्रयाग की ओर लगभग डेढ़ किलोमीटर का रास्ता मलबा गिर गया. जिससे मार्ग बाधित हो गया है. जेसीबी से मलबा हटाने की कोशिश हुई, लेकिन काफी दिक्कतें हुई. फिर केदारनाथ से लौट रहे यात्रियों को गौरीकुंड में रोका गया है. चमोली में भी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है.
यह भी पढ़ें: सीएम धामी का बड़ा ऐलान, उत्तराखंड सरकार ने परमवीर चक्र विजेताओं को दिया बड़ा तोहफा