Trending Photos
नीना जैन/सहारनपुर: यूपी के सहारनपुर में सियासी अल्फाबेट पढ़ाए जाने का मामला सामने आया है. यहां बच्चों को A फॉर अखिलेश यादव, B फॉर बाबा साहब आंबेडकर, C फॉर चौधरी चरण सिंह, D फॉर डिंपल यादव और M फॉर मुलायम सिंह यादव पढ़ाया जा रहा है. दरअसल, यूपी में सरकारी स्कूलों के मर्जर के खिलाफ सपा ने पीडीए पाठशाला शुरू की है. सहारनपुर में लगी पहली 'पीडीए पाठशाला' में कुछ इसी तरह की शिक्षा देने का वीडियो वायरल हो रहा है.
सहारनपुर में बच्चों को पढ़ाया जा रहा सियासी अल्फाबेट
बता दें कि सहारनपुर की तहसील सदर के मल्हीपुर रोड़ ग्राम नया गांव (सिद्पुरा) में पहली पीडीए पाठशाला लगाई गई. इस 'पीडीए पाठशाला' की अगुवाई कर रहे सपा नेता फरहाद आलम ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर ने हमें शिक्षा का अधिकार संविधान में दिया है. भाजपा सरकार सुन लें और आंख खोल कर देख भी लें, हम शिक्षा का अधिकार किसी को भी छीनने नहीं देंगे.
पीडीए के लोग चलाएंगे 'पीडीए पाठशाला'
सपा नेता फरहाद आलम ने कहा कि अगर अपने झूठे प्रचार पर खरबों रुपये खर्च करने वाली भाजपा सरकार के पास स्कूल चलाने के लिए पैसे नहीं हैं तो कोई बात नहीं, जहां-जहां भाजपा स्कूल बंद करेगी, वहां-वहां पीडीए के लोग ‘पीडीए पाठशाला’ खोल देंगे. सपा नेता ने कहा कि अब क्या ‘पीडीए पाठशाला’ पर भी शिक्षा विरोधी भाजपा सरकार बुलडोजर चलवाएगी या शिक्षकों पर एफआईआर करवाएगी.
हर गांव में पीडीए पाठशाला लगाने का दावा
फरहाद आलम गाड़ा ने कहा कि अगर शिक्षा का महत्व न समझने वाली भाजपा सरकार ने हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ़ जाकर अपनी बुलडोजरी मनमर्जी चलाई और स्कूलों का मर्जर किया तो हम हर उस गांव में ‘पीडीए पाठशाला’ खोल देंगे जहां बच्चों से पढ़ाई का बुनियादी हक छीना जा रहा है. उन्होंने कहा कि पीडीए समाज के खिलाफ़ एक बड़ी भाजपाई साजिश है. पहले नोकरियों पर हमला बोला अब शिक्षा के अधिकार पर. भाजपा और उनके साथी हर जगह अपने कार्यालय तो खोल रहे हैं लेकिन स्कूल बंद कर रहे हैं.
सपा नेता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
सपा नेता फरहाद आलम का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सपा नेता के इन विवादास्पद पहल ने सियासी गलियारे में हलचल मचा दी है. बता दें कि सपा नेता फरहाद आलम ने अपने गांव नया गांव स्थित घर में बाकायदा 'पीडीए पाठशाला' का फ्लैक्स भी लगवा रखा है. दर्जनों बच्चों को इकट्ठा कर पढ़ा रहे हैं. उनका कहना है कि उनका मकसद किसी पार्टी विशेष का प्रचार नहीं, बल्कि संविधान और सामाजिक न्याय की मूल भावना को समझाना है.
यह भी पढ़ें : BJP सरकार में ब्राह्मणों की कोई पूछ नहीं.....माता प्रसाद पांडेय बोले-यूपी में राज्यमंत्री को धरना पर बैठना पड़ा