KVS Admission 2025-26: केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन चाहिए तो ये गलती न करें, अपील-दलील से भी नहीं मिलेगा प्रवेश
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2675911

KVS Admission 2025-26: केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन चाहिए तो ये गलती न करें, अपील-दलील से भी नहीं मिलेगा प्रवेश

KVS Admission 2025-26 News: केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन प्रोसेस शुरू हो गई है. अगर आप भी बच्चे का एडमिशन KV में कराना चाहते हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. वरना एडमिशन निरस्त भी हो सकता है.

KVS Admission 2025-26
KVS Admission 2025-26

KVS Admission 2025-26:  हर मां-बाप की इच्छा होती है उनका बच्चा अच्छे स्कूल में पढ़ाई करे. देश के अच्छे और सस्ते स्कूलों की बात की जाए तो केंद्रीय विद्यालय का नाम सबसे आगे दिखता है. अगर आप भी बच्चे का दाखिला केवीएस में कराने का सोच रहे हैं तो समय आ गया है. KV में एडमिशन प्रोसेस शुरू हो चुकी है. आइए जानते हैं केवीएस एडिमिशन से जुड़ी A टू Z जानकारी.

7 मार्च से शुरू हो हुए आवेदन
केवी स्कूल में 2025-26 सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अभिभावक केंद्रीय विद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर बच्चों का ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. एडमिशन का फॉर्म भरने से पहले इससे जुड़ी शर्तों, जरूरी डॉक्यूमेंट्स आदि की जानकारी को ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ लें.

ये सर्टिफिकेट होंगे जरूरी
- जन्म प्रमाण पत्र - बच्चे की उम्र सही होने के लिए जन्म प्रमाण पत्र लगेगा. यह अस्पताल, म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन या अन्य मान्यता प्राप्त संस्थान से जारी किया होना चाहिए.
- बच्चे और माता-पिता का आधार कार्ड.
- बच्चे की पासपोर्ट साइज में फोटो. (2 से चार)
 जाति प्रमाण पत्र - आरक्षित वर्ग (एससी, एसटी, ओबीसी, EWS, या अन्य आरक्षित कैटेगरी) को संबंधित प्रमाण पत्र देना होगा.
-  जॉब सर्टिफिकेट - अगर बच्चे के मां या पिता में कोई सरकारी जॉब में है तो उसका सर्टिफिकेट जरूरी है.

कैसे करें KV स्कूल में एडमिशन के लिए अप्लाई
- सबसे पहले केंद्रीय विद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाना होगा.
- इसके बाद  होमपेज पर आपको न्यू रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखेगा.यहां रजिस्ट्रेशन कर लॉग इन आईडी लें.
-  अगर ऑनलाइन फॉर्म भर रहे हैं तो बच्चे, माता-पिता और अन्य जानकारियां भरनी होंगी.
-  साथ ही कुछ जरूरी डॉक्यमेंट्स भी अपलोड करने होंगे. इसके बाद सब्मिट के बटन पर क्लिक करें.
- फॉर्म भरने के बाद भविष्य की जरूरतों को देखते हुए इसका प्रिंट आउट अपने पास जरूर रखें.

यूपी में 127 केंद्रीय विद्यालय
सारे KVS स्कूलों की फीस लगभग एक जैसी होती है. केवीएस केंद्र सरकार की ओर से चलाया जाता है. केवीएस स्कूल बेहतर पढ़ाई-लिखाई के लिए जाने जाते हैं. बता दें देश में कुल 1223 केंद्रीय विद्यालय मौजूद हैं. अकेले यूपी में केंद्रीय विद्यालय की संख्या 118  है. यह स्कूल लखनऊ, आगरा, वाराणसी क्षेत्रों में बंटे हुए हैं. प्राइवेट स्कूलों की फीस की तुलना में केवीएस की फीस बहुत कम होती है.  इच्छुक अभिभावक 21 मार्च 2025 तक अपने बच्चों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

 

इन बातों का भी रखें ध्यान
बता दें कि केंद्रीय विद्यालय में कक्षा एक के लिए ज्यादा आवेदन होने पर सीटों का आवंटन ड्रॉ के जरिए होगा. अगर किसी ने एक बच्चे का एक से ज्यादा आवेदन किया है तो उसके आखिरी आवेदन को माना जाएगा. साथ ही अगर आवेदन में कोई गलत जानकारीदी गई है या फर्जी दस्तावेज लगाया गया है तो एडमिशन को रद्द कर दिया जाएगा. अपील और शिकायत भी काम नहीं आएगी.

यूपी में आंगनबाड़ी की बंपर भर्ती, 21547 महिलाओं को मिलेगी नौकरी, जल्दी करें आवेदन

KV में कैसे बनें टीचर, केंद्रीय विद्यालय संगठन ने तय किए हैं नियम कानून

 

 

Trending news

;