शुरू करें खुद का काम....यूपी में योगी सरकार युवाओं को दे रही बिना ब्‍याज के 5 लाख रुपये, ऐसे पांए लाभ
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2845912

शुरू करें खुद का काम....यूपी में योगी सरकार युवाओं को दे रही बिना ब्‍याज के 5 लाख रुपये, ऐसे पांए लाभ

UP Government: अगर आप उत्‍तर प्रदेश में रह रहे हैं और आप कुछ अपना शुरू करने की सोच रहे हैं तो योगी सरकार बिना ब्‍याज के लोन दे रही है. इस योजना के तहत आप अपना व्‍यापार शुरू कर सकते हैं. 

CM Yogi Adityanath
CM Yogi Adityanath

Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana UP: यूपी में युवाओं के लिए अच्‍छी खबर है. कम पैसे में व्‍यापार शुरू करने की सोच रहे युवाओं के लिए योगी सरकार ने सुनहरा मौका दिया है. योगी सरकार ने युवाओं को स्‍वरोजगार देने के लिए मुख्‍यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान नाम से योजना शुरू की है. तो आइये जानते हैं मुख्‍यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के बारे में...कैसे आप लाभ पा सकते हैं?. 

क्‍या है मुख्‍यमंत्री युवा उद्यमी अभियान योजना? 
अगर कोई युवा अपना व्‍यापार शुरू करना चाहता है तो बिना ब्‍याज के पांच लाख रुपये का लोन सरकार देगी. अगर व्‍यापार शुरू करने में 10 लाख रुपये की लागत आती है तो सरकार पहले 5 लाख रुपये का लोन ब्‍याज फ्री के साथ देती है. कुछ मामलों में सरकार 10 फीसदी तक सब्सिडी भी देती है. इस योजना में मैन्‍युफैक्‍चरिंग और सर्विस दोनों ही सेक्‍टर में रोजगार शुरू कर सकते हैं. 

कैसे पाएं योजना का लाभ?
इस योजना का लाभ पाने के लिए आपको नजदीकी जिला उद्योग केंद्र या उद्यो‍ग विभाग कार्यालय में जाना होगा. इसके बाद योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन पोर्टल पर योजना के लिए आवेदन किया जा सकता है. इसके लिए आपको जो भी व्‍यापार शुरू करना होगा उसके बारे में जानकारी देनी होगी. साथ ही लागत और जरूरती दस्‍तावेजों की आवश्‍यकता पड़ेगी. 

योजना का उद्देश्‍य
मुख्‍यमंत्री युवा उद्यमी अभियान योजना का मकसद है कि प्रदेश के 21 से 40 साल की आयु वाले लड़के और लड़क‍ियों को आत्‍मनिर्भर बनाया जा सके. MSME पोर्टल msme.up.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. वहीं, एजुकेशन कम से कम 8 साल होना चाहिए. इस योजना के तहत गुटका, शराब, कैरीबैग, तंबाकू उत्‍पाद जैसा व्‍यापार शुरू नहीं कर सकते हैं. सरकार इसके लिए लोन नहीं देगी. 

यह भी पढ़ें : PM Kisan:...तो आज नहीं आएंगे यूपी के किसानों के खाते में पैसे? जान लें पीएम किसान निधि की 20वीं किस्त का अपडेट

यह भी पढ़ें :  लखनऊ को 2 नई अमृत भारत ट्रेनों की सौगात, मालदा और दरभंगा तक सुपरफास्ट सफर, 18 जुलाई को पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

Trending news

;